The Lallantop

मौत से बेखौफ बच्चे ने सर्जरी से पहले ऐसा डांस किया पूरा इंटरनेट 'संक्रमित' हो गया!

वीडियो देखने वालों ने कहा कि इस बच्चे ने जिंदगी जीने का जज्बा याद दिला दिया.

Advertisement
post-main-image
बच्चा अपनी सर्जरी से पहले हॉस्पिटल की ड्रेस में डांस करता है. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

संतान के हमेशा सेहतमंद रहने की दुआ हर मां-बाप मांगते हैं. लेकिन दुर्भाग्य से कई बार छोटे बच्चों को गंभीर या जानलेवा मेडिकल कंडीशन के चलते सर्जरी जैसे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. ये ऐसे बच्चों के साथ उनके माता-पिता के लिए भी बेहद दुखदायी अनुभव होता है. लेकिन जिंदगी जिंदादिली का नाम है. इसकी राहों में आने वाली छोटी-बड़ी मुश्किलों से हमेशा दुखी होकर लड़ा जाए ये जरूरी नहीं. इसी दुनिया में हमें ऐसे लोग भी मिलते हैं जो जानलेवा स्थिति में भी बिंदास रहकर चुनौतियों का सामना करते हैं. इन दिनों एक बच्चा इसकी मिसाल बना हुआ है.

Advertisement

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. अमेरिका की ‘पीपल’ मैगज़ीन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो शेयर किया है. इसमें एक बच्चा अपनी सर्जरी के लिए जाने से पहले डांस करता हुआ दिख रहा है. वीडियो अस्पताल के अंदर का है. वहां का स्टाफ बच्चे के आसपास देखा जा सकता है. सर्जरी के लिए ऑपरेशन रूम में जाने से पहले बच्चा मौते से बेखौफ होकर बिंदास तरीके से नाच रहा है. पॉजिटिव एनर्जी के साथ. मानो हर किसी से कह रहा हो- "डोन्ट वरी चाचू, सब ठीक है. आल इन वेल आल इज वेल."

इंटरनेट पर जिसने भी इस बच्चे को देखा उसके जज्बे को सलाम किया. वीडियो शेयर करते हुए पीपुल मैगज़ीन ने ही लिखा, 

Advertisement

‘अगर आप आज मुस्कुराना चाहते हैं तो ये वीडियो आपके लिए.’

वीडियो में बच्चा हॉस्पिटल के कमरे के चारों ओर कूदता और डांस करता है. बच्चे के डांस पर हॉस्पिटल का स्टाफ गाना गाने लगता है. ये वीडियो बच्चे की सर्जरी से पहले का है. बताया गया कि उसका दिल और पीठ का इलाज चल रहा है. वीडियो में, स्टाफ जोर-जोर से तालियां बजाकर लड़के का हौसला बढ़ाता है. और उसको बाय करते हुए कहता है,

‘बाय, जल्दी वापस स्टेज पर आना.’

Advertisement

यह वीडियो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ले आएगा. इंटरनेट पर ये तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इस चंचल बच्चे के लिए अपने प्यार का इजहार कर रहा है. इंस्टाग्राम यूजर क्रिमडेल ने लिखा, 

‘मुझे उम्मीद है कि बच्चे की सर्जरी अच्छी रही होगी. कितना क्यूट और प्यारा छोटा बच्चा है.’

एक और यूजर ने लिखा, 

‘बच्चे को कुछ डांस मूव्स आते हैं. आशा है कि उसकी सर्जरी अच्छी रही होगी और वह जल्दी ठीक हो जाए ताकि वह दुनिया के लिए इस तरह का और डांस कर सके.’

नथाली लेहौक्स नाम की यूजर ने लिखा, 

‘यह खुशी का पल है.’

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘बच्चे को आशीर्वाद, आशा है कि उसके लिए सब कुछ ठीक हो गया होगा. भगवान बच्चे को आशीर्वाद दे.’


वीडियो के वायरल होने की वजह यही है कि बच्चे ने अपने डांस से लोगों को एक तरह से संदेश दिया है कि अप्रिय भविष्य की आशंका से डरना बुरा नहीं, लेकिन उस डर को खुद पर हावी होने देना सही नहीं है. इसीलिए वीडियो का फील-गुड फैक्टर लोगों के चेहरे पर हंसी ला रहा है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: बिहार के लड़के का 'नेता सब लागल रहे आपने जुगाड़ में' गाना हुआ वायरल

Advertisement