The Lallantop

गाना पसंद नहीं आया तो मेल पार्टनर को खाने लगी मेंढकी, ऐसा पहले कभी देखा नहीं होगा!

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक मेंढक (Green and golden bell frog) मादा को रिझाने के लिए ‘गाना’ गा रहा था. लेकिन गाना सुन शायद मेंढकी को लगा, ‘गाना’ से अच्छा तो ये ‘खाना’ होगा.

Advertisement
post-main-image
ग्रीन और गोल्डन बेल मेंढक की मादा को ऐसा करते देखा गया है (Image: John Gould)

एक कीड़े की प्रजाति अपनी अलग हरकत के लिए जानी जाती है. दरअसल ये कैनिबलिज्म (cannibalism) करते हैं. यानी अपनी ही प्रजाति के जीव को खा जाते हैं. ये हैं प्रेयिंग मैंटिस (praying mantis) हरे रंग का टिड्डी जैसा कीड़ा, जिसमें मादा अक्सर प्रजनन के बाद नर को खा जाती है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में एक मेंढक की प्रजाति में देखा गया. लेकिन मादा के ऐसा करने की वजह अलग ही किस्म की है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, जॉन गोउल्ड (John Gould) यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूकासल में एक इकोलॉजिस्ट हैं. जो ग्रीन और गोल्डन बेल फ्रॉग यानी हरे से दिखने वाले मेंढकों पर रिसर्च कर रहे थे. तो हुआ ये कि एक रोज रात का समय था. जॉन ऑस्ट्रेलिया के क्रूरागैंग टापू पर रिसर्च कर रहे थे. तभी उन्होंने एक मेंढक की दर्द भरी आह सुनी.

आवाज सुनकर वह पास के एक तालाब पर पहुंचे. जहां उन्हें ये दो मेंढक दिखे. लेकिन ये खेल नहीं रहे थे. बड़ी मादा मेंढक नर का पैर खाने की कोशिश कर रही थी. 

Advertisement

इस बारे में डॉ जॉन बताते हैं, 

नर बहुत कोशिश कर रहा था, ताकि खुद को बचा सके. 

नर दर्द से आवाज कर रहा था. एक वक्त मादा उसे खींचकर छेद में ले जाने की कोशिश करती है. लेकिन गनीमत बेचारा नर बचकर भाग निकलता है.

Advertisement

बकौल जॉन कैनिबलिज्म का ऐसा उदाहरण इस प्रजाति के वयस्क जीवों में पहले नहीं देखा गया था. जिसके बाद उन्होंने इस बारे में और जानना चाहा. और पता चला कि जब मादा ग्रीन और गोल्डन बेल मेंढक को नर का गाना पसंद नहीं आता, तो वह उसे खाना बनाने की कोशिश कर सकती है.

frog
 नर का पैर मुंह से पकड़कर छेद में ले जाती मादा मेंढक (Image credit: John Gould)

ये भी पढ़ें: लैब में बना ये 'मिनी ब्रेन' क्या है, जो रोबोट्स में इंस्टॉल होकर पूरी दुनिया उल्टी-पुल्टी कर देगा?

काफी आम है ऐसा?

इस बारे में डॉ जॉन ने जर्नल ऑफ इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन में एक रिसर्च छापी. जिसमें बताया कि मेंढक जैसे उभयचरों में कैनिबलिज्म के बारे में पहले से जाना जाता रहा है. लेकिन ज्यादातर मामले बच्चे मेंढकों को खाने के देखे गए हैं. या फिर अंडे या लारवा खाने के.

वयस्क मेंढकों में ऐसा कुछ मामलों में सिर्फ लैब में देखा गया है. लगभग सभी मामलों में बड़ी मादा नर को खाती है. मसलन मादा ग्रीन गोल्डेन बेल मेंढक को ही ले लें. इनकी मादा 2.75 इंच लम्बी हो सकती हैं. वहीं नर 2 इंच तक ही लंबे होते हैं. 

डॉ जॉन के मुताबिक, मादा मेंढक ये पहचान सकती हैं कि नर प्रजनन के लिए सही हैं या नहीं. यह ऐसा नर का ‘गाना’ या आवाजें सुनकर करती हैं. माने नर साथी की तलाश में बड़ा जोखिम लेते हैं.

वीडियो: वायरल हो रहा ये 'पीला वाला मेढक' क्या चीज़ है?

Advertisement