The Lallantop

दुल्हन के वायरल डांस का कनेक्शन इस भोजपुरी सुपरस्टार से निकलेगा, किसने सोचा था!

करीब 10 साल पहले रिलीज हुआ था भोजपुरी गाना "लालटेन जरा के". पर इन दिनों सोशल मीडिया पर दुल्हन के नाचने वाला एक क्लिप जबरदस्त वायरल है, इसी गाने के चंद बोल के साथ.

Advertisement
post-main-image
दुल्हन के हुक स्टेप इंटरनेट पर ख़ूब पसंद किए रहे हैं. (तस्वीर- सोशल मीडिया)

ठुमका एक ऐसी क्रिया है जिसे देखकर आंखों का ठिठकना स्वभाविक है. चाहे ऐश्वर्या का कजरा रे वाला ठुमका हो या माधुरी का डोला रे वाला. और गोविंदा ने सिने प्रेमियों से पर्दे पर पूछा था, क्या मैं ‘UP वाला ठुमका लगाऊं की हीरो जैसे नाच के दिखाऊं?'

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ठुमका कीवर्ड है. उदास चेहरों पर एक मुस्कराहट लाने का. नृत्य प्रेमियों को लाजवाब करने का. इन दिनों इंटरनेट पर भी एक ठुमका वायरल है. एक दुल्हन का ठुमका. और जिस गाने पर ये ठुमके लग रहे हैं, उसके बोल हैं - “अंगना में सइयां स्विमिंग पूल बनवइहा, संगे-संग नहाइब खूब मजा लीह” ये डांस क्लिप और गाना दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग है. इस गाने के ओरिजिनल सिंगर हैं खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह. गाना भोजपुरी भाषा में लिखा गया है और लोगों ख़ूब भा रहा है.

यह भी पढ़ें - 'झूमे जो पठान' पर ढिंचक-ढिंचक कर रही न्यूजीलैंड की पुलिस, वीडियो देख इंटरनेट थिरक उठा

Advertisement

अब इस गाने के लिरिक्स पर ज़रा गौर फ़रमाते हैं. दरअसल गाने का जो हिस्सा दुल्हन के ठुमके के साथ बज रहा है, वो मूल गाने के बीच में आता है. गाने का ओरिजिनल टाइटल है - “लालटेन जरा के”. कवि शुरुआत करते हैं एक काल्पनिक और संभावित समस्या से. नायिका, नायक से सवाल पूछती है - “सुना हे राजाजी ! सुहाग वाली रतिया, कट जाइ बिजली बिगड़ जाइ बतिया. का करब तू अंधरिया में?” अर्थात अगर शादी वाली रात, बिजली चली जाए. और बत्ती (light) भी बिगड़ जाए तो क्या कीजिएगा? माना कि ये परिस्थिति काल्पनिक है. लेकिन नायिका द्वारा सवाल पूछे जाने पर, नायक इस समस्या की गंभीरता पर त्वरित समाधान प्रस्तुत कर देते हैं. और गाने की अगली लाइन आती है- “लालटेन जरा के… ”. भावार्थ है नायक कह रहे हैं - मैं पहले से ही लालटेन जला के रख दूंगा ताकि ये विकट परिस्थिति आए ही नहीं. 

जिस हिस्से पर वीडियो क्लिप बना है वो आगे आती है. उसमें नायिका घर के आंगन में स्विमिंग पूल बनवाने का रिक्वेस्ट कर रही है. और जिसमें नायक का जवाब आता है “हम त नहाइब पोखरिया में” यानी मैं तो पोखर में ही नहाऊंगा. नायक स्विमिंग पूल के आइडिया से प्रभावित नहीं जान पड़ता है.

Advertisement

इस गाने को लिखा है आजाद सिंह ने. और मैरून लहंगा पहने दुल्हन ने जिस खूबसूरती से नाचा है. उतनी ही तेजी से यह गाना भी लोगों के दिल जीत रहा है. 

वीडियो: अजय देवगन की सिंघम ने विदेशी जमीन पर रिलीज के मामले में शाहरुख खान की डंकी को पीछे छोड़ा

Advertisement