सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुई आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 10 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हैं. एक वीडियो में दो युवक एक ट्रेन की अलग-अलग बर्थ पर आग लगाते हुए दिख रहे हैं. दूसरे वीडियो में कई युवक ट्रेन की बोगियों के दरवाजे और खिड़कियों को नुकसान पहुंचाते हुए और डंडे से शीशे तोड़ते हुए दिख रहे हैं.
अग्निपथ: दफ़्ती सुलगाई, सीट जलाई, बोगी फूंक दी, आराम से वीडियो बनाकर अपना चेहरा दिखा दिया!
'अग्निपथ' हिंसा के दौरान तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर आग लगाने वालों का वीडियो आया सामने!

मोबाइल से शूट किए गए ये वीडियोज बीते शुक्रवार 17 जून के बताए जा रहे हैं. मोबाइल वीडियो में लोकेशन हैदराबाद, तेलंगाना लिखा हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इसे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुई आगजनी और तोड़-फोड़ का बताया जा रहा है.
ट्रेन में कैसे आग लगाई गई?तेलंगाना माता नाम के ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया,
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई हिंसा के दौरान सिकंदराबाद में पैसेंजर ट्रेन को जलाने का वीडियो सबूत.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक युवक ट्रेन की एक बर्थ के गैप में दफ्ती जैसी चीज रखकर आग लगा रहा है. उसके बाद दूसरा युवक दूसरे बर्थ पर वही काम कर रहा है.
तेलंगाना माता की ओर से एक और वीडियो शेयर किया गया, जिसमें कुछ युवक स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को नुकसान पहुंचाते, रेलवे स्टेशन पर तोड़-फोड़ करते और ट्रेन की खिड़कियां तोड़ते दिख रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुई तोड़-फोड़ को लेकर पुलिस ने बताया कि पांच आरोपियों ने कई वॉट्सएप ग्रुप के एडमिन के तौर पर सेना में भर्ती के इच्छुक लोगों को हिंसा में शामिल होने का मैसेज सर्कुलेट किया था. इसमें सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे की बोगियों में तोड़-फोड़ और आगजनी की बात कही गई थी.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आदिलाबाद जिले के सोनापुर गांव से 23 साल का युवक पृथ्वीराज गिरफ्तार किया गया है, जिसने रेलवे स्टेशन पर आगजनी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस द्वारा जब्त एक वीडियो में पृथ्वीराज को ट्रेन की बर्थ पर आग लगाते हुए देखा गया, ये वीडियो 22 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने बताया,
जांच करने पर पता चला कि जब पृथ्वीराज कोच में आग लगा रहा था तब उसने अपने दोस्तों से वीडियो शूट करने के लिए कहा. हम उस वीडियो की मदद से उसकी पहचान कर सकते हैं, जिसे सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के व्हाट्सएप ग्रुप में सर्कुलेट किया गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि पृथ्वीराज और एक अन्य युवक ने ट्रेन की सीटों पर आग लगाई, इसका वीडियो मौजूद है.
इसके अलावा पुलिस ने एक और वीडियो भी जब्त किया है, जिसमें पृथ्वीराज और अन्य लोगों को ट्रेन की बोगियों के दरवाजे और खिड़कियों को नुकसान पहुंचाते हुए और लाठी से शीशे तोड़ते हुए देखा गया. वहीं, अदालत में पेश की गई पुलिस की रिमांड रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने रेलवे स्टेशन पर हमले की बात कबूल की है.