The Lallantop

सीनियर जर्नलिस्ट विनोद दुआ नहीं रहे

बेटी मल्लिका ने दी जानकारी.

Advertisement
post-main-image
पत्रकार विनोद दुआ की फाइल फोटो
सीनियर जर्नलिस्ट विनोद दुआ नहीं रहे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा,
हमारे बेपरवाह, निडर और असाधारण पिता विनोद दुआ का निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली की शरणार्थी कॉलोनियों से निकलकर पत्रकारिता के शिखर तक बढ़ते हुए एक अद्वितीय जीवन जिया. वे हमेशा सच बोलते रहे. वह अब हमारी मां, उनकी प्यारी पत्नी चिन्ना के साथ स्वर्ग में हैं, जहां वे गाना, खाना बनाना, यात्रा करना एक-दूसरे के लिए जारी रखेंगे.  अंतिम संस्कार रविवार, 5 दिसंबर को लोधी श्मशान घाट में होगा.

कोरोना की दूसरी लहर में विनोद दुआ और उनकी पत्नी संक्रमित हो गए थे. दोनों की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी पत्नी का 12 जून को निधन हो गया था.
विनोद दुआ के निधन पर कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,
देश के जानेमाने पत्रकार विनोद दुआ जी की मृत्यु, पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.
भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने लिखा,
पत्रकार विनोद दुआ साहब के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ईश्वर उनके परिवार और शुभचिंतकों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.
हिंदी पत्रकारिता के एक मजबूत स्तंभ माने जाने वाले विनोद दुआ लगभग तीस वर्षों तक टीवी, अख़बार से लेकर इंटरनेट के माध्यम से अपनी बात रखते रहे. उन्होंने नॉन न्यूज से एंकरिंग की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने न्यूज एंकरिंग शुरू की.विनोद दुआ टीवी पत्रकारिता की पहली पीढ़ी के ऐंकर थे. उन्होंने उस दौर में ऐंकरिंग शुरू की थी, जब लाइव कवरेज न के बराबर होता था. जब डिजिटल पत्रकारिता का दौर आया तो वो वहां भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement