The Lallantop

तमिल सिनेमा के डायरेक्टर की मौत, पहली फिल्म की रिलीज़ का कर रहे थे इंतजार

एवी अरुण को वेंकट प्रक्कर के नाम से जाना जाता था.

Advertisement
post-main-image
'आई' फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर विक्रम के साथ वेंकट (फोटो: इंस्टाग्राम); उनकी डायरेक्ट की हुई फिल्म '4जी' का पोस्टर
तमिल सिनेमा के डायरेक्टर ए.वी. अरुण प्रसाद की  15 मई शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. कोयंबटूर के निकट मेत्तुपलायम में उनकी बाइक किसी वाहन से टकरा गई. अरुण ने फेमस डायरेक्टर शंकर के साथ फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया था. वह विक्रम स्टारर फिल्मों में भी काम कर चुके थे. शंकर ने उनकी मौत पर शोक जताते हुए ट्वीट किया,
"मेरे पूर्व असिस्टेंट और युवा डायरेक्टर अरुण की अचानक मौत से मैं सदमे में हूं. तुम हमेशा ही प्यारे, सकारात्मक और मेहनती थे. मेरी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं. तुम्हारे परिवार और दोस्तों को दिल से सांत्वना देता हूं."
पहली फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार था अरुण को वेंकट प्रक्कर के नाम से जाना जाता था. कुछ समय तक असिस्टेंट डायरेक्टर रहने के बाद उन्होंने डायरेक्शन की कमान संभाली. अक्टूबर 2016 में उनकी डेब्यू फिल्म '4जी' अनाउंस हुई. यह एक फैंटसी कॉमेडी फिल्म है. लीड रोल में हैं जी.वी.प्रकाश कुमार और गायत्री सुरेश. प्रकाश ने फिल्म का म्यूज़िक भी कंपोज़ किया है. 1-2 साल में फिल्म बनकर तैयार हो गई. लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म 2018 और 2019 में भी रिलीज़ नहीं हो पाई. प्रकाश ने भी वेंकट की मृत्यु पर शोक जताते हुए उन्हें याद किया. 
"मैं मेरे प्यारे दोस्त वेंकट की मृत्यु से बहुत उदास हूं. वे हमेशा पॉज़िटिविटी से भरे रहते थे. उनके दोस्तों और परिवार वालों को मेरी गहरी सांत्वनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले. मैं भगवान से यही प्रार्थना करूंगा."
  '4जी' फिल्म में सुरेश मैनन और सतीश ने भी अहम रोल निभाए हैं.
वीडियो देखें: सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए वह काम किया, जो सरकार को करना चाहिए था  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement