The Lallantop

सीरियल 'उतरन' की 'इच्छा' ने बताया, बॉय फ्रेंड मारपीट-गालीगलौच करता था

टीवी एक्टर टीना दत्ता ने बताई, अपने टॉक्सिक रिलेशनशिप की आपबीती

Advertisement
post-main-image
टीवी सीरियल 'उतरन' से पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने पर्सनल रिलेशन पर एक बड़ा खुलासा किया.
कलर्स चैनल पर कुछ साल पहले आने वाला सीरियल 'उतरन' याद है आपको? इसकी 'इच्छा' ने अपनी एक्टिंग से कैसे हर किसी के दिलों में खास जगह बना ली थी. इच्छा का रोल एक्ट्रेस टीना दत्ता ने निभाया था. इस किरदार ने उस वक्त बड़ी सुर्खियां बटोरी थीं. इच्छा का रोल बड़ा इमोशनल कर देने वाला था. आजकल टीना अपने नए हॉरर शो 'डायन' की वजह से चर्चा में हैं. ये सीरियल एकता कपूर ने बनाया है और एंड टीवी पर ऑन एयर हो रहा है. सीरियल में टीना दत्ता लीड रोल में हैं. इस सीरियल पर 'बॉम्बे टाइम्स' से बातचीत करते हुए टीना ने अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में एक ऐसा खुलासा कर दिया कि हर कोई चौंक गया. टीना ने अपनी लाइफ का एक कड़वा सच बता दिया. ये उनके पास्ट रिलेशनशिप के बारे में था. टीना ने बताया कि वो 5 साल तक एक रिलेशनशिप में थी. इस दौरान उसे डोमेस्टिक वायलेंस झेलना पड़ा. उनका रिलेशन अब्यूसिव था, जिसे उन्होंने 2015 में खत्म कर दिया.
टीना ने ये भी कहा कि वो इस बारे में इसलिए खामोश रहीं, क्योंकि वो अपने रिलेशनशिप को बनाए रखना चाहती थी. मगर बाद में उन्हें रियलाइज़ हुआ कि ऐसा नहीं हो पाएगा. उन्होंने अपने इस प्रॉब्लमैटिक रिलेशन के बारे कहा कि,
"मैं इंडस्ट्री से बाहर के एक व्यक्ति के साथ 5 साल तक रिलेशनशिप में थी. हम एक कॉमन फ्रेंड के थ्रू मिले थे. मैंने इस रिलेशनशिप को इसलिए खत्म किया, क्योंकि मेरा बॉयफ्रेंड मेरे साथ मारपीट और गाली-गलौच करता था. वो मेरे दोस्तों के सामने भी ऐसा ही करता था. मैं इस कदर परेशान हो गई कि मेरा कॉन्फिडेंस बुरी तरह से हिल गया था. मैं कभी अपना रिलेशन दुनिया के सामने नहीं लाना चाहती थी, पर मुझे लगता है कि सब कुछ बोलने का यही सही समय है."

टीना अब शादी करके सेटल होना चाहती हैं
इसी बातचीत में आगे टीना ने कहा, "अब मैं सेटल डाउन होना चाहती हूं. किसी अफेयर में नहीं पड़ना चाहती. मैं हमेशा से लव मैरेज करना चाहती थी, लेकिन ऊपर वाले ने किसी ऐसे बंदे को मेरे सामने नहीं भेजा. मैं इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति से शादी नहीं करना चाहती हूं, खासतौर पर ऐक्टर से तो बिल्कुल नहीं. क्योंकि उस केस में इन्सेक्योरिटीज़ बहुत हो जाती हैं. मैं पहले भी ऐक्टर्स की कई असफल शादियां देख चुकी हूं."
ये सभी बातें जानकार ऐसा बिलकुल कहना गलत नहीं होगा कि #MeToo जैसे नेशनल कैंपेन ने सभी महिलाओं को अपनी निजी जि़ंदगी में हुए या हो रहे शोषण के बारे में बताने का साहस दिया है. अब तो लगता है कि इस तरह की कैंपेन और तेजी पकड़ें. आखिर आधी आबादी की जि़ंदगी का बड़ा सवाल जो है.


Video: 'सिंबा' ने 'ज़ीरो' को भारी अंतर से पछाड़ दिया, वो भी सिर्फ 5 दिन में

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement