The Lallantop

ठगी के आरोप में टीवी सीरियल के एक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोप है, मुंबई से फ्लाइट पकड़कर दूसरे राज्यों में ठगी करने जाता था.

Advertisement
post-main-image
टीवी एक्टर सलमान जाफरी कुछ फिल्मों में छोट-मोटे रोल भी कर चुके हैं. फोटो-ट्विटर
पुलिसवाला बनकर लोगों से ठगी करने के आरोप में टीवी एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सलमान जाफरी कई टीवी सीरियलों में काम कर चुका हैा. टीवी सीरियल चित्तौड़गढ़ की राजकुमारी पद्मिनी, छत्रपति राजा शिवाजी, सावधान इंडिया के अलावा गुलमकई और बहनचोर जैसी फिल्मों में भी नजर आया हैा. पुलिस का कहना है कि सलमान जाफरी उस फ्रॉड करने वाले ग्रुप का हिस्सा था, जो दूसरे राज्यों में फ्लाइट से जाकर लूटपाट करता था. इंडिया टुडे के दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस केस में आरोपी सलमान जाफरी को मुंबई में पकड़ा गया, वह उत्तराखंड के देहरादून से जुड़ा है. आरोप है कि खुद को पुलिसकर्मी बताकर सलमान ने एक बुजुर्ग महिला से उनके सोने के सारे आभूषण उतरवा लिए थे, और उन्हें लेकर भाग गया था. 64 वर्षीय महिला उस दिन मंदिर से घर आ रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार सलमान ने बुजुर्ग महिला को रोका. कहा, आगे चेकिंग चल रही है, इसलिए आप अपने गहने उतार दो. महिला ने झांसे में आकर गहने उतार दिए. उसके बाद आरोपी ने उन्हें एक अखबार में पैक कर दिया. पुलिस के मुताबिक, सलमान ने कुछ मिनट तक महिला को बातों में उलझाया, और फिर उन्हें वैसा ही अखबार का पैकिट दे दिया. लेकिन उस दूसरे अखबार के पैकिट में आभूषण की जगह पत्थर थे. महिला ने जब कुछ देर बाद उसे खोला, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई. उत्तराखंड पुलिस जांच करते हुए मुंबई पहुंची. क्राइम ब्रांच से मदद मांगी. यूनिट-8 के अधिकारियों की मदद से सलमान को अंधेरी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि सलमान जाफरी के खिलाफ इस तरह के पांच मामले दर्ज हैं. इनमें से तीन नागपुर और दो देहरादून के हैं. आरोपी सलमान पहले तो पुलिस की पूछताछ में खुद पर लगे आरोपों से इनकार करता रहा. उसने पुलिस से कहा कि वह ऐसा कोई काम नहीं करता, क्योंकि उसकी टीवी इंडस्ट्री में एक अच्छी पहचान है. हालांकि, बाद में उसने इस केस में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली, ऐसा पुलिस का दावा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement