The Lallantop

उत्तराखंड में एक और बीजेपी नेता के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

Rape Case on BJP Leader in Uttarakhand: उत्तराखंड में BJP नेता Mukesh Bora पर एक महिला ने नौकरी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इससे एक दिन पहले अल्मोड़ा में एक BJP नेता पर नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला दर्ज किया गया था. उधर कर्नाटक में भी बीजेपी नेता पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है.

Advertisement
post-main-image
उत्तराखंड में एक और BJP नेता के खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ है. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)

उत्तराखंड पुलिस ने 1 सितंबर को एक BJP नेता के खिलाफ रेप और धमकी देने का मामला दर्ज किया है. पिछले 48 घंटों में ये दूसरा मौका है जब राज्य में किसी BJP नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दि हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के प्रशासक और सीनियर BJP नेता मुकेश बोरा ने एक होटल में स्थायी नौकरी दिलाने का वादा करके उनका यौन शोषण किया है. 2021 में एक दुर्घटना में पीड़िता के पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद वो मुकेश बोरा के संपर्क में आईं थी. कथित तौर पर उसी समय पीड़िता के साथ पहली बार रेप हुआ. और उसके बाद से आरोपी ने उनके साथ कई बार रेप किया. और साथ ही चुप रहने के लिए डराया और धमकाया भी.

लालकुआं की सर्किल ऑफिसर संगीता ने बताया, 

Advertisement

मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. और जांच की जा रही है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि आरोपी ने उन  पर अपने सहयोगियों के साथ भी यौन संबंध बनाने का दबाव बनाया.

सर्किल ऑफिसर ने आगे बताया कि BJP नेता मुकेश बोरा के ड्राइवर पर भी पीड़िता को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. राज्य की बीजेपी सरकार ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए मुकश बोरा को उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के पद से हटा दिया है.

उत्तराखंड BJP के प्रवक्ता मनवीर चौहान ने कहा , 

Advertisement

इस मामले में पार्टी के गाइडलाइन बहुत स्पष्ट हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराध का आरोपी कोई भी व्यक्ति पार्टी का हिस्सा नहीं होगा. बाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है. और सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़ें - अब उत्तराखंड में हॉस्पिटल से घर लौट रही नर्स से रेप, गला दबाकर हत्या कर दी गई

इससे एक दिन पहले अल्मोड़ा में एक BJP नेता पर नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला दर्ज किया गया था. लड़की पर उस समय हमला किया गया जब वह गांव में बकरियां चरा रही थी.

कांग्रेस ने इन घटनाओं को लेकर BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP ने अपने नेताओं को महिलाओं का उत्पीड़न करने का लाइसेंस दे दिया है. क्योंकि उन सभी को सरकार का समर्थन हासिल है. कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि उन्होंने बेटी बचाओ बटी पढ़ाओ का नारा दिया. लेकिन सच्चाई ये है कि हम सभी को अपनी बेटियों को BJP से ही बचाना होगा.

बेंगलुरु में BJP नेता पर रेप का आरोप

बीजेपी नेता और हिंदुत्व कार्यकर्ता अरूण कुमार पुतिला पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. यह घटना कथित तौर पर जून 2023 में बेंगलुरु के पाई विस्टा होटल में हुई थी. आरोपी के खिलाफ दक्षिण कन्नड़ महिला पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 417, 354 ए और 506 के तहत  FIR दर्ज की गई है.

पीड़िता का आरोप है कि पुतिला ने रेप के दौरान सेल्फी लिया और वीडियो बनाया जिसका इस्तेमाल उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए किया. पुतिला ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से बगावत करके चुनाव लड़ा था. लेकिन फिर लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए.

वीडियो: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हिन्दू-मुस्लिम विवाद के पीछे की वजह क्या? बोले- 'वो लोग गड़बड़ करते हैं'

Advertisement