The Lallantop

कैराना: BJP सांसद हुकुम का दावा पलायन कर गया

हिंदुओं का पलायन की बात करने वाले बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने अब कहा, 'ये कम्युनल नहीं, लॉ एंड ऑर्डर की दिक्कत है.'

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
यूपी का कैराना हिंदुओं के कथित पलायन की वजह से खबरों में हैं. बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने एक लिस्ट के जरिए ये दावा किया कि बीते 2 साल में 346 हिंदू परिवारों ने कैराना से पलायन किया है. लेकिन बीजेपी सांसद की ये लिस्ट पूरी तरह से सही नहीं है. क्योंकि लिस्ट में ऐसे भी नाम हैं, जिनकी सालों पहले मौत हो चुकी है या फिर जो नौकरी के लिए कुछ वक्त पहले कैराना छोड़ चुके थे.
हुकुम सिंह ने इस खबर के आने के बाद कहा, 'हमारी टीम से गड़बड़ हो सकती है. मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि ये मामला हिंदू मुस्लिम का नहीं है, ये मामला लोगों के पलायन का है. दिक्कत लॉ एंड ऑर्डर का है.' बता दें हुकुम सिंह का 'शुरू से ही कह रहा हूं' उनके दावों के झूठे साबित होने के बाद शुरू हुआ है.
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, हुकुम सिंह की लिस्ट में लोकल गैंग के सताए हुए लोगों के नाम तो हैं. लेकिन कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिनका बीजेपी सांसद के दावे से कोई लेना-देना नहीं है. यानी लिस्ट में 10 साल पहले नौकरी-पेशा या बच्चों की पढ़ाई की खातिर कैराना छोड़ चुके लोगों के नाम भी शामिल किए गए. लिस्ट में मर चुके लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं.
जब लिस्ट के 22 नामों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की गई, तब कुछ नए खुलासे हुए. लिस्ट में 5 नाम ऐसे भी थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. 4 लोग बेहतर नौकरी के लिए कैराना छोड़ गए थे. जबकि 10 लोग करीब 10 साल पहले कैराना छोड़ गए थे. हालांकि 3 लोग ऐसे भी रहे, जो लोकल क्रिमिनल्स के खौफ की वजह से इलाके से पलायन कर गए.
अपने दावों के झूठे होने को लेकर हुकुम सिंह ने कहा, 'लिस्ट में कुछ नामों को लेकर मुझे शिकायत मिली है कि ये लोग काफी वक्त पहले कैराना छोड़ चुके हैं. अब मैं पर्सनली सारे नामों की वैरिफिकेशन करूंगा. पार्टी वर्कर्स हर एक पते पर जाएंगे. जल्द ही मैं इसको लेकर एक नई लिस्ट पेश करूंगा.' बता दें कि पुलिस को अपनी जांच में यह भी पता चला कि इस दौरान 150 मुस्लिम परिवारों ने भी अलग-अलग वजहों से कैराना छोड़ा है. हुकुम सिंह की लिस्ट की यूपी पुलिस और शामली डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन जांच कर रहा है. जांच करने वालों ने भी लिस्ट को लेकर सिंह के दावों से इतर बात की.
इसके मुताबिक, लिस्ट में शामिल 5 लोग मर चुके हैं, 12 अब भी वहीं रहते हैं. 46 लोग 2011 से पहले कैराना छोड़ चुके थे. जबकि 55 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कैराना 6 से 11 साल पहले छोड़ा था.
हुकुम सिंह का 'पलायन दावा' कैराना से बीजेपी सांसद हैं हुकुम सिंह. वेस्ट यूपी में बीजेपी के बड़े हिंदूवादी नेता. 2013 मुजफ्फरनगर दंगों के केस में आरोपी रहे हैं. उन्होंने एक रिपोर्ट के बेस पर कहा है कि कैराना से बीते दो साल में 346 हिंदू परिवार जा चुके हैं. पहले हुकुम सिंह ने 250 से ज्यादा परिवारों के पलायन की बात कही. लेकिन बाद में वो 346 हिंदू परिवारों की लिस्ट लेकर हाजिर हुए और अखिलेश सरकार को जमकर घेरा. इसके बाद नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन (NHRC) ने DGP और मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है. बीजेपी ने हुकुम सिंह की अगुवाई में एक फैक्ट फाइंडिंग टीम बना दी है, जो सारे तथ्य जुटाकर पार्टी आलाकमान को देगी.

क्या कैराना को कश्मीर बनाने की साजिश हो रही है?

लेकिन 150 मुस्लिम परिवार भी कैराना छोड़ गए हैं: पुलिस

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement