The Lallantop

बहराइच में दहशत फैलाने वाला आदमखोर भेड़िया पहुंचा गोरखपुर, उसे देखने के लिए अब टिकट लगेगा!

Bahraich में बीते कुछ समय से आदमखोर भेड़ियों का आतंक है. पिछले कुछ महीनों में भेड़िए ने नौ लोगों की जान ले ली है. प्रशासन की तरफ से चार भेड़ियों को पकड़ा गया है. इन्हीं में से एक भेड़िया जा पहुंचा है गोरखपुर.

Advertisement
post-main-image
आदमखोर भेड़िया को देखने के लिए लगेगा टिकट (फोटो: इंडिया टुडे)

यूपी के बहराइच (Bahraich) में बीते कुछ समय में आदमखोर भेड़ियों (Wolves) का आतंक है. पिछले कुछ महीनों में भेड़िए ने जहां नौ लोगों की जान ले ली है, वहीं कई लोगों को घायल भी कर दिया है. इन भेड़ियों का आतंक बहराइच के लगभग 35 गावों तक फैला हुआ है. इन भेड़ियों को पकड़ने की तमाम कोशिशें जारी है. प्रशासन को इसमें कुछ सफलता भी हाथ लगी है. प्रशासन ने अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए चार भेड़ियों में से एक की मौत हो चुकी है. जबकि दो भेड़ियों को राजधानी लखनऊ और एक भेड़िये को गोरखपुर के चिड़ियाघर में शिफ्ट किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक जिस भेड़िये को गोरखपुर शिफ्ट किया गया है, वो आकार में सबसे बड़ा है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये भेड़िया सबसे खतरनाक रहा होगा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
wolves
भेड़िए को चिड़ियाघर में रखा गया (फोटो: इंडिया टुडे)
भेड़िए की होगी जांच

भेड़िए को गोरखपुर शिफ्ट किए जाने के बारे में गोरखपुर चिड़ियाघर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने कहा,

“ये भेड़िया 29 अगस्त की रात करीब 10 बजे गोरखपुर पहुंचा. रात होने के कारण उसे क्वारंटाइन कर दिया गया. उस के खाने-पीने की चीजें अलग से उपलब्ध करा दी गई. रात काफी होने की वजह से ज्यादा जांच नहीं हो सकी, अब दिन में उनका परीक्षण किया जायेगा.”

Advertisement

बता दें कि बहराइच भेड़ियों के आतंक से कई गांवों में दहशत का माहौल है. भेड़िये सैकड़ों सालों से इस क्षेत्र के जंगलों, खेतों और घाघरा नदी के बाढ़ के मैदानों में रहते आए हैं. लेकिन अब इस प्रजाति के कुछ सदस्य आदमखोर हो गए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस साल मार्च से अगस्त के बीच बहराइच जिले के महासी उपखंड में भेड़ियों ने एक से आठ साल के आठ बच्चों और एक 45 साल की महिला को मार डाला. भेड़ियों ने जिन गांवों पर हमले किए वे सभी गांव घाघरा नदी के तट से सिर्फ दो से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. अनुमान के मुताबिक इन जानवरों का झुंड 30-32 किलोमीटर के दायरे में घूमता रहा है. भेड़ियों के हमले की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन की तरफ से लोगों से रात में अकेले बाहर न निकलने की अपील तक करनी पड़ी

वीडियो: बहराइच में भेड़ियों का आतंक, ड्रोन कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Advertisement
Advertisement