फिरोजाबाद के जसराना से विधायक रामगोपाल लोधी का आरोप है कि पत्नी की हालत के बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. फोटो ट्विटर/ इंडिया टुडे फाइल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो उत्तर प्रदेश का है. जहां बीजेपी विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी सरकारी तंत्र पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. विधायक की पत्नी संध्या आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड वॉर्ड में भर्ती हैं. विधायक का आरोप है कि अस्पताल में उनकी पत्नी को न तो पानी मिल रहा है, न ही खाना. पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. रामगोपाल लोधी फिरोजाबाद जिले के जसराना से विधायक हैं. उन्होंने वीडियो में अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए. कहा,
मेरी पत्नी संध्या लोधी आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर की गई थीं. जिलाधिकारी के कहने पर उन्हें बड़ी मुश्किल से बेड मिला. आज उनकी कंडिशन क्या है, क्या नहीं. माता रानी जाने. न खाने के लिए मिल रहा है, न पीने के लिए. बहुत बुरी कंडिशन है उनकी वहां पर. अभी तक हम लोगों का किसी से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया है.
रामगोपाल लोधी ने वीडियो में आगे कहा,
हमारे मुख्यमंत्री जी पूरी-पूरी रात जागकर उत्तर प्रदेश के हालचाल ले रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों ने, डॉक्टरों ने बहुत गंदी भूमिका निभाई है. उन्होंने हमारे साथ जो किया, वो किया. लेकिन ईश्वर न करे कि कभी किसी गरीब के साथ ऐसा हो. अब मेरे पास इससे ज्यादा कहने को शब्द नहीं हैं.
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, रामगोपाल लोधी और उनकी पत्नी संध्या कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. दोनों को फिरोजाबाद के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया. 7 मई की शाम को संध्या की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. उसके बाद उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया. हालांकि, उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा. आगरा के जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद विधायक की पत्नी को बेड मिला. विधायक लोधी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वह घर लौट आए. अब उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें पत्नी से बात तक नहीं करने दी जा रही, न ही उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी दी जा रही है.
अस्पताल का क्या कहना है?
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने विधायक रामगोपाल लोधी के आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने विधायक की पत्नी के लिए चार वॉर्ड बॉय का इंतजाम करने का भी दावा किया. अमर उजाला से बात करते हुए डॉ. संजय काला ने कहा,
विधायक की पत्नी को जिस समय फिरोजाबाद के हॉस्पिटल से एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया, उसी समय जिलाधिकारी का फोन मेरे पास आ गया था. विधायक ने भी मरीज के एसएन पहुंचने तक रास्ते में तीन बार बात की. उनकी सेवा में चार वॉर्ड बॉय को लगा दिया गया था.
डॉ. काला ने आगे बताया कि कोविड वॉर्ड में बेड खाली कराकर विधायक की पत्नी को एडमिट किया गया था. विधायक का वीडियो कॉल आने पर उनकी मरीज से बात भी करवाई गई. उन्होंने आश्वासन दिया कि मरीज की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.