एक स्कूल में काम करने वाली महिला को 1.5 मिलियन डॉलर (12.5 करोड़ रुपये से ज़्यादा) के चिकन विंग्स चुराने का दोषी पाया गया है. मामले में महिला को नौ साल की सज़ा हुई है (Woman sentenced to nine years in prison for stealing $1.5 million chicken wings). आरोप है कि महिला ने 11,000 से ज़्यादा डिब्बों की व्यवस्था की और बाद में ऑर्डर इकट्ठा करके, उन्हें गबन कर गई. ये चिकन विंग्स कोविड-19 महामारी के दौरान छात्रों को खिलाने के लिए थे, लेकिन महिला ने कथित तौर पर उन डिब्बों की चोरी कर ली. ये काम वो लगभग 2 साल तक करती रही.
दो साल में 12.5 करोड़ के चिकन विंग्स का गोलमाल, अब 9 साल तक जेल की रोटी खाएगी आरोपी महिला
Theft of chicken wings worth Rs 12.5 crore: आरोपी महिला ने बच्चों को कोविड काल के दौरान दिए जाने वाले चिकन विंग्स के करीब 11 हजार डिब्बे अपने पास रख लिए. बाद में सालाना ऑडिट के दौरान इस गोलमाल का खुलासा हुआ.

घटना अमेरिका के इलिनोइस राज्य की है. यहां हार्वे स्कूल डिस्ट्रिक्ट 152 की एक पूर्व फ़ूड सर्विस डायरेक्टर वेरा लिडेल पर ये आरोप लगा है. जुलाई 2020 और फरवरी 2022 के बीच, जब कोरोना वायरस का आतंक चरम पर था, तब छात्रों को ये चिकन विंग्स दिए जाने थे. लेकिन लिडेल ने अपने पद का नाजायज़ फायदा उठाया और ज़िले के फ़ूड सप्लायर से चिकन विंग्स के 11,000 से ज़्यादा डिब्बे मंगवाए. छात्रों को चिकन विंग्स बांटने के बजाय, लिडेल ने वो अपने पास रख लिया.
ज़िले के बिज़नेस मैनेजर को इसके बारे में तब पता चला, जब वो सालाना ऑडिट कर रहे थे. उन्हें पोल्ट्री के बिलों में गड़बड़ी मिली. दरअसल, ऑडिट से पता चला कि ज़िले के फ़ूड सर्विस डिपार्टमेंट ने अपने सालाना बजट से 300,000 डॉलर ज़्यादा खर्च कर दिया है. जबकि अभी स्कूल वर्ष का आधा समय बाक़ी था. बजट के इस बढ़ोतरी से संदेह पैदा हुआ. इसके चलते विस्तार से जांच हुई, जिसमें लिडेल के गबन का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें - अंडा खिलाने का आदेश आया, आंगनवाड़ी में बच्चों की थाली में अंडे रखे, वीडियो बनाया, फिर ऐसे की चोरी!
लिडेल ने हार्वे स्कूल डिस्ट्रिक्ट 152 के लिए एक दशक से ज़्यादा समय तक काम किया था. लेकिन जनवरी 2023 में उन पर चोरी (criminal enterprise) का आरोप लगाया गया था. बताया गया कि उनके इन कामों से ज़िले को काफ़ी फ़ाइनेंशियल घाटा हुआ था. साथ ही आरोप लगा कि उनकी इस हरकत से लोगों का फ़ूड सर्विस ऑपरेशन में विश्वास कम हुआ. चुराए गए चिकन विंग्स को ज़िला कार्गो वैन का इस्तेमाल करके उठाया गया था. बता दें, कि चिकन विंग्स आम तौरपर अमेरिकी स्कूल मील प्रोग्राम में परोसा जाने वाला खाना नहीं है.
वीडियो: अनुपम खेर के घर में चोरी हो गई, जानें चोर क्या-क्या उड़ा ले गए?