The Lallantop

चलती रोडवेज बस में ड्राइवर ने सीट पर उछलकर गियर बदला, वीडियो सामने आया तो बहुत बुरा हुआ

ऐसा होगा, ड्राइवर ने कहां सोचा था?

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट (ट्विटर)

उत्तर प्रदेश सरकार में एक विभाग है. UPSRTC. उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन. विभाग लोगों की सेवा के लिए प्रदेश में बसें चलाता है. नॉर्मल बसें, जनरथ, AC बस, महिलाओं के लिए पिंक बस. लेकिन कभी-कभी ये बसें या उनसे जुड़ा कुछ वायरल हो जाता है. बस की हालत दिखाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें बस के गियर की लुल्ल-पुंज हालत देखी जा सकती है. गियर लगाने के लिए ड्राइवर पूरे शरीर का दम लगाता दिख रहा है. कूद-कूदकर गियर बदल रहा है.

Advertisement

वीडियो वायरल हुआ गुरुवार, 23 मार्च को. नोमैडिक अंबुज नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो है 31 सेकेंड का. वीडियो ट्वीट करते हुए अंबुज ने लिखा,

“ये हैं यूपी रोडवेज की बसें.. ड्राइवर को ‘बवासीर’ नहीं है. रोडवेज बसों को टॉप गेयर में डालने का यही तरीका है.”

Advertisement

अंबुज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बस का ड्राइवर गियर लगाता हुआ दिख रहा है. बस नंबर है UP72 T4621. बस लालगंज से लखनऊ की जा रही है. आज कल के ‘सेल्फ ड्राइविंग’ जमाने में, जहां गाड़ियों से गेयर तक गायब हो चुके हैं, बस का ड्राइवर गियर के ऊपर चढ़कर गियर बदलता दिख रहा है. इस दौरान ड्राइवर कहता है क्या करूं गाड़ी की कंडीशन ठीक नहीं है. ड्राइवर आगे कहता है कि, पता नहीं कैसे-कैसे अधिकारी काम पर बैठे हैं.

इस वीडियो को अब तक 62 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को 900 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वायरल होने के बाद वीडियो पर लोगों ने कई तरह के कॉमेंट्स किए. यही नहीं, UPSRTC के डिपो हैंडल से रिप्लाई भी आया. और कार्रवाई भी हुई.

Advertisement
UPSRTC ने कहा बस में कोई दिक्कत नहीं

बस का वीडियो वायरल होते ही विभाग ने शिकायत पर लालगंज डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक को जानकारी दी. जिसके बाद कार्रवाई की गई. UPSRTC के प्रतापगढ़ डिपो नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा,

“बस नंबर 4621 की विधिवत जांच की गई. बस बिल्कुल ठीक हालत में है. बस में गियर संबंधी कोई भी दिक्कत नहीं है. चालक कौशलपति संविदा पर कार्यरत है. चालक ने परिवहन विभाग की छवि को धूमिल किया है. इस कृत्य के कारण चालक की संविदा समाप्त की गई.”

इस वीडियो पर लोगों ने बसों की हालत बताते हुए कॉमेंट्स जारी रखे. कई लोगों ने कहा कि ये बिल्कुल सही है. उन्होंने भी कई बार ऐसा देखा है. तो कई लोगों रोडवेज बसों के महंगे किराए की बात कर डाली.

वीडियो: सोशल लिस्ट: मनीष कश्यप के समर्थन में प्रोटेस्ट, 'बिहार बंद नहीं होगा' कह क्या जवाब मिला

Advertisement