UPSC सिविल सर्विसेस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार की रहने वाली इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने परीक्षा में टॉप किया है. इशिता अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. सिविल सर्विसेस परीक्षा में उनकी यह तीसरी कोशिश थी. 27 साल की इशिता दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं. इशिता ने बताया कि उन्होंने रिजल्ट से पहले एक बार अपनी मां से पूछ लिया था कि कौन सी रैंक आएगी, तब मां ने 'फर्स्ट' बताया था. आज रिजल्ट देखने के दौरान मां भी साथ में ही थीं.
UPSC टॉपर इशिता किशोर ने मां से पूछा था, 'मेरी कौन-सी रैंक आएगी?', जवाब दंग कर देगा
इशिता ने अपनी तैयारी और इंटरव्यू का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इशिता ने बताया कि उन्होंने अपनी तैयारी घर से ही की है. इससे पहले वो एक कॉरपोरेट कंपनी में नौकरी करती थीं. लेकिन पब्लिक सर्विस हमेशा से पैशन रहा, इसलिए नौकरी छोड़कर उसी में लग गईं. इशिता के पिता संजय किशोर वायुसेना में विंग कमांडर थे. उन्होंने बताया कि चूंकि पिता एयरफोर्स में थे तो देश के लिए काम करने का माहौल पहले से घर में रहा है. दो साल नौकरी करने के बाद फाइनली तय कर लिया सिविल सर्विसेस में ही जाना है.
इशिता ने कहा कि खूब मेहनत की थी इसलिए रिजल्ट की उम्मीद भी थी. तीसरे प्रयास को लेकर इशिता ने बताया कि उम्मीद तो हर अभ्यर्थी को होती है इसलिए सेलेक्शन हो जाना बड़ी बात है. कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने से भी मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, जिससे सिविल सर्विसेस की तैयारी में भी मदद मिली.
इशिता ने पिछले दो प्रयासों के बारे में कहा,
“असफलताएं सबकी जिंदगी में आती हैं, लेकिन हमें अपना काम करते रहना चाहिए. इसलिए मैं भी लगी रही. मेरे लिए प्रीलिम्स काफी अहम था. इंटरव्यू में वो आपका प्रेजेंस ऑफ माइंड देखते हैं. वे आपको निकालने के लिए नहीं बैठते हैं. एक इंटरव्यूअर ने मुझसे कहा था कि कोई भी व्यक्ति सबकुछ नहीं जानता है.”
वहीं तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इशिता ने कहा कि अगर आप इतना बड़ा फैसला ले रहे हैं कि सिविल सर्विसेस करना है तो ईमानदार रहें. उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि अनुशासन तो बहुत जरूरी है. आप कितने भी तेज हों, इसके बिना तो आप क्वालीफाई नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि परिवार का भरपूर सपोर्ट मिला था. दो बार प्रीलिम्स नहीं निकाल पाई, उसके बावजूद परिवार ने इतना भरोसा जताया. उन्होंने सपोर्ट करके सबकुछ आसान बना दिया.
UPSC CSE 2022 में कुल 933 कैंडिडेट्स को चुना गया है. इनमें 613 पुरुष और 320 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. UPSC की तरफ से जारी की गई लिस्ट में टॉप 3 स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैं. बिहार की ही रहने वाली गरिमा लोहिया ने दूसरी और हैदराबाद की उमा हरथी ने तीसरी रैंक हासिल की है.
वीडियो: मॉक इंटरव्यू लेने वालीं तनु जैन ने सुनाया अपने UPSC इंटरव्यू का किस्सा