The Lallantop

बिना कोचिंग गरिमा लोहिया बनीं UPSC टॉपर, तैयारी करने वालों को बहुत काम की सलाह दी

गरिमा बोलीं- "पढ़ाई के दौरान मां रात भर जागती थी"

Advertisement
post-main-image
गरिमा ने 12वीं तक पढ़ाई बक्सर से ही थी. (फोटो:आजतक)

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेस एग्जाम (CSE 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया (Garima Lohia) ने सिविल सर्विसेस एग्जाम में दूसरी रैंक हासिल की है. गरिमा ने परीक्षा की तैयारी घर पर रहकर ही की थी. बिना किसी कोचिंग के.

Advertisement

आजतक से जुडे़ पुष्पेंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, गरिमा ने बक्सर के वुड स्‍टॉक स्‍कूल से शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इस बीच, 2015 में गरिमा के पिता का निधन हो गया. लेकिन गरिमा की मां ने उन्हें पढ़ाई के लिए मोटिवेट किया और ग्रेजुएशन के तुंरत बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. गरिमा ने बताया कि जब वो पढ़ाई करती थी तो उनकी मां रात भर उनके साथ जागी रहती थीं. गरिमा के दूसरे स्थान पर आने से उनकी मां बहुत खुश हैं. गरिमा का सिविल सर्विसेस एग्जाम के लिए ये दूसरा प्रयास था.

बिना कोचिंग पढ़ाई की

गरिमा ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया,

Advertisement

“मुझे गर्व है कि बक्सर जैसे शहर में रहकर मैंने ये सपना देखा. और आज मेरा ये सपना पूरा हुआ. 2020 से मैंने घर पर रहकर UPSC की तैयारी शुरू की थी. घर पर ही बुक्स और ऑनलाइन रिसोर्स से पढ़ाई की. कभी घर पर पढ़ाई करने में कोई दिक्कत होती थी तो इंटरनेट के जमाने में सब कुछ ऑनलाइन मिल जाता था. मेरा जब मन किया तब मैंने 8-10 घंटे पढ़ाई की लेकिन जब मन नहीं होता तो 2-3 घंटे ही पढ़ाई की है."

गरिमा ने आगे कहा कि लोगों को अपना पढ़ाई का तरीका निकालना चाहिए. जहां उनको कंफर्टेबल लगे वहां पढ़ाई करनी चाहिए. चाहे वो घर हो या कोचिंग. रोज़ मेहनत करनी चाहिए. एक न एक दिन सफलता मिल ही जाती है.

UPSC CSE 2022 में कुल 933 कैंडिडेट्स को चुना गया है. इनमें 613 पुरुष और 320 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. UPSC की तरफ से जारी की गई लिस्ट में टॉप 3 स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैं. बिहार की ही रहने वाली इशिता किशोर ने परीक्षा में टॉप किया है. वो परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. हैदराबाद की उमा हरथी ने तीसरी रैंक हासिल की है.

Advertisement

UPSC की तरफ से परीक्षा के तीन स्टेजों के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता है. तीन स्टेज हैं प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. साल 2022 की परीक्षा के लिए UPSC ने 1162 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली थी. इसमें 151 पोस्ट इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए थीं.

वीडियो: UPSC Pre 2023 के लिए कैसे बनाए स्ट्रेटेजी? तनु जैन के ये टिप्स काम आएंगे.

Advertisement