प्रयागराज (Prayagraj) में मंगेतर के सामने युवती के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां 3 दबंग युवकों ने युवती और उसके मंगेतर को रास्ते में रोक लिया. फिर युवती के साथ जबरदस्ती की. इस दौरान पीड़िता आरोपियों से खुद को छोड़ने के लिए गुहार लगाती रही. मंगेतर भी दबंगों के पैर पकड़कर गुहार लगाता रहा. लेकिन, उन्होंने दोनों की एक न सुनी.
अब यूपी से लड़की से जबरदस्ती का वीडियो वायरल, मंगेतर लेटकर पैर पकड़ता रहा!
एक आरोपी पकड़ा गया, पुलिस ने बताया कौन हैं?

आजतक के पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक, ये घटना बुधवार, 21 सितंबर की बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दिख रहा है कि किसी सुनसान जगह पर युवती से एक युवक अश्लील हरकत कर रहा है. बाकी के आरोपी वीडियो बना रहे हैं.
वीडियो में युवती भी रोते हुए छोड़ने के लिए गिड़गिड़ा रही है. एक आरोपी युवती का दुपट्टा भी छीनने का प्रयास कर रहा है. लेकिन, युवती बार-बार दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती है. वो कहती है कि उन दोनों की सगाई हो चुकी है, विश्वास न हो तो उसके पिता को फोन करके पूछ लो. लेकिन आरोपी उसे नहीं छोड़ते.
इस मामले प्रयागराज के SSP शैलेश कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया,
“युवती प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी सगाई सोरांव तहसील के रहने वाले एक युवक से हुई है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी मंगेतर से मिलने मऊआइमा आया था. दोनों मुलाकात के बाद साथ-साथ कहीं जा रहे थे, तभी आरोपी युवकों ने उन्हें पकड़ लिया. उन्होंने युवती के साथ छेड़छाड़ की. तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है.”
प्रयागराज पुलिस की ओर से मामले की जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस घटना में शामिल सभी तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई. तीनों आरोपियों के नाम वसीम, जिकिया और मासूक हैं. मासूक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी 2 आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. इन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
वीडियो देखें : मध्य प्रदेश में टीचर ने बच्चियों की कॉपी में आई लव यू लिखा, फिर हुआ बवाल