The Lallantop

कांवड़ियों ने अब 'पुलिस की गाड़ी' तोड़ी, फिर हुआ 'बड़ा एक्शन', गाड़ी का ड्राइवर ही हिरासत में!

UP Ghaziabad Kanwariya: घटना मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ रोड पर हुई है. खबर है कि वो गाड़ी कांवड़ियों के लिए रिजर्व लेन में घुस गई थी. इस बात से नाराज होकर कांवड़ियों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की.

Advertisement
post-main-image
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांवड़ियों के उत्पात का एक और वीडियो सामने आया है (Kanwariya Vandalised Vehicle UP Police). वीडियो में ढेर सारे कांवड़ एक गाड़ी को घेरकर खड़े हैं. गाड़ी पर पुलिस के स्टिकर लगे हैं. उसके शीशे और हेडलाइट बुरी तरह टूटे पड़े हैं. देखते ही देखते कांवड़िए भारी भरकम पलट देते हैं.

Advertisement

आजतक से जुड़े मयंक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास हुई है. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब सवा दस बजे गाड़ी से एक कांवड़ को टक्कर लग गई. इस बात से गुस्सा होकर कांवड़ियों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. उसी दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर है कि थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भड़के कांवड़ियों को शांत कराया. 

इधर, पुलिस का दावा है कि वो गाड़ी पुलिस की नहीं है. पुलिस की तरफ से बताया गया,

Advertisement

घटना की जांच हुई तो पता चला है कि गाड़ी अवनीश त्यागी नाम का शख्स चला रहा था और वो कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में घुस गया जिसके चलते ये दुर्घटना हुई. ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है. अवनीश त्यागी वो गाड़ी विजिलेंस के लिए चलाता है. सबूतों और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें- रुड़की में कांवड़ियों ने काटा बवाल, पुलिस के सामने ई-रिक्शा तोड़ा, ड्राइवर को बुरी तरह पीटा

इससे पहले 27 जुलाई की दोपहर को भी इस तरह का मामला सामने आया था. गाजियाबाद के मुरादनगर के गांव रावली से गुजर रहे कांवड़ियों ने एक गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की और उसके ड्राइवर को बुरी तरह पीटा. खबर है कि गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर रावली कट के पास एक होंडा सिटी कार कांवड़िए से टच हो गई थी. पुलिसवालों ने बताया कि कांवड़ का जल नहीं गिरा लेकिन कांवड़ियों का आरोप था कि कांवड़ खंडित हो गई है. उन्होंने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया, हाईवे जाम कर दिया और डंडों से मार-मारकर पूरी कार तोड़ डाली. इसके बाद उन्होंने कार को पलटकर उसमें बैठे ड्राइवर को बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement

25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रियों द्वारा एक मानसिक तौर पर बीमार शख्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी चौक पर कांवड़ शिविर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पहुंचा था. व्यक्ति के हाथ में एक छड़ी थी जिसे उसने एक कांवड़िए की ओर लहराया. इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप कांवड़िए ने उसके साथ मारपीट की. 

वीडियो: मेरठ: कांवड़ियों ने पहले कार तोड़ी, फिर सवार को जमकर पीटा, ऐसा क्या हो गया था?

Advertisement