The Lallantop

'2000 का नोट बदलो, तीन सौ रुपये पाओ', कानपुर का ये खेल देखकर RBI वाले भी सिर पकड़ लेंगे!

UP के कानपुर में महिलाओं को 300 रुपये कमीशन देकर रिजर्व बैंक से दो हजार के नोट बदलवाने का मामला सामने आया है. मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर इन महिलाओं को हिरासत में लिया है.

Advertisement
post-main-image
RBI दो हजार की नोट का सर्कुलेशन बंद कर चुकी है.

दो हजार के नोट अब बंद हो गये हैं. बाजार से भी ये नोट गायब हो गए हैं. लेकिन यूपी के कानपुर में बैंक से दो हजार के नोट बदलवाने के बदले महिलाओं को 300 रुपये कमीशन देने का मामला सामने आया है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां कुछ सफेदपोश व्यापारी तीन-तीन सौ रुपये देकर महिलाओं से 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज करवा रहे थे. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान व्यापारी तो भाग निकले लेकिन पुलिस ने कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक इन महिलाओं के पास से 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस सभी को कोतवाली ले गई और पूछताछ शुरू कर दी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - क्या 2000 के नोटों की अदला-बदली पर RBI नियम सख्त करने वाला है?

पुलिस की पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया कि नोट बदलवाने का ये खेल महीनों से चल रहा था. उन्होंने आगे बताया कि रिजर्व बैंक के पास एक व्यक्ति मिलता है जो कि उन्हें 20000 रुपये देता है और बाद में उनसे पैसे ले जाता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिजर्व बैंक के बाहर 70 से ज्यादा लोगों को पाया गया जिसके बाद उनके आधार कार्ड ले लिए गए हैं. 

Advertisement

लाइन में खड़े ज्यादातर लोग असहाय और बुजुर्ग थे जिनके आधार कार्ड पर 2000 के नोट बदलने का काम हो रहा था. लाइन में लगी एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके घर में कोई कमानेवाला नहीं है. एक बेटी है जिसकी तबीयत खराब है और उसके इलाज के लिए वह यहां पर पैसे बदलने आईं हैं. 

इस मामले को लेकर ACP अर्चना सिंह ने बताया, 

कुछ महिलाओं को नोट चेंज करने के लिए लाया गया है. इनकी जांच की जा रही है. अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि अभी तक छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है, जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है.

आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24 (1) के तहत पहली बार 2000 के नोट नवंबर 2016 में जारी किए गए थे. तब 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद अर्थव्यवस्था में मुद्रा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 2000 के नोट जारी किए गए थे.

जब छोटे नोटों की आपूर्ति सुचारू हो गई तो 2018-19 में 2000 के नोटों को छापना बंद कर दिया गया. आरबीआई के अनुसार, 2000 के 89% नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  19 मई 2023 को  2,000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन बंद करने का ऐलान किया था. तीन दिन बाद 23 मई 2023 से इन नोटों को नजदीकी बैंकों और आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से वापस करने की सुविधा भी दी गई थी. 

वीडियो: क्या 2 साल के भीतर ही मोदी सरकार 2000 के नोट बंद कर रही है?

Advertisement