लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को तोहफा दिया है. उसने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी से अब सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 से बढ़कर 50 फ़ीसदी हो जाएगा. बताया गया कि इससे यूपी के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा. हालांकि इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर 314 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
केंद्र के बाद यूपी सरकार ने बढ़ाया डीए, 28 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
Uttar Pradesh Government के इस फैसले के बाद राज्य के सरकारी कर्मचारियों का DA 46 से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा.

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक़, डीए में इस बढ़ोतरी का फायदा उत्तर प्रदेश के 10 लाख सरकारी कर्मचारियों, 8 लाख शिक्षकों और 10 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा. बताया गया है कि होली के पहले ही उनको बढ़े हुए DA के साथ इस बढ़त का फायदा मिलेगा. जल्द ही इसको लेकर अधिसूचना जारी हो जाएगी. केंद्र की घोषणा के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी करेगी.
ये भी पढ़ें - केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का डीए बढ़ाया, जानें कितना फायदा होगा
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भी सरकार ने DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिससे ये 50 फीसदी हो गया था. केंद्र के फैसले के बाद ही योगी सरकार ने ये बढ़ोतरी की है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार, 7 मार्च को केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा की थी. कैबिनेट के फैसले के मुताबिक़, केंद्र द्वारा महंगाई भत्ता और महंगाई राहत यानी डीआर बढ़ाने के कारण सरकारी खजाने पर लगभग 12,879 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. केंद्र के इस फैसले के बाद ग्रैच्यूटी के तहत लाभ में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.