The Lallantop

यूपी के इन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल गए, नए नाम जान लीजिए सुविधा रहेगी…

UP के आठ railway station के नाम बदले जाने की खबर है. अब नाम बदले गए हैं तो पुराने-नए सब नाम जानने चाहिए. नहीं, 'नाम में क्या रखा है?' ये उस दिन पता चले - जब ट्रेन स्टेशन से निकल जाए.

Advertisement
post-main-image
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए थे (फोटो: PTI)

कई बार रात में रेल से सफर करते वक्त एक डर मन में रहता है. डर कि कहीं बीच में सो गए तो अपना ही स्टेशन ना निकल जाए. अपना यानी अपने शहर का. किसी दूसरे शहर का रेलवे स्टेशन हो, तो ये डर और बढ़ जाता है. और जब रेलवे स्टेशन का नाम ही बदल जाए, तब तो समझिए हालत टाइट. हालत टाइट होने से बच जाए, इसलिए उत्तर प्रदेश के इन 8 रेलवे स्टेशन्स के बदले हुए नाम (UP Railway station names changed) जान लीजिए सुविधा रहेगी…

Advertisement

खबर है, हाल ही में उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशन्स के नाम बदले गए हैं. कहा जा रहा है कि ये नाम जिले की धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नामों वगैरा पर रखे गए हैं. बदले गए स्टेशनों में अमेठी के पास का जायस रेलवे स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, बनी स्टेशन, कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन शामिल हैं.  

इनके नाम बदलकर अब ये रखे गए हैं

जायस स्टेशन का नाम गुरू गोरखपुरनाथ धाम, तो कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन का नाम बदलकर जायस सिटी रखा गया है. बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस रखा गया है.

Advertisement

वहीं ‘मां कालिकन धाम’- मिसरौली स्टेशन का नया नाम होगा. इसके अलावा बदले गए नामों की पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: चाचा चौधरी से भी तेज निकली एक 'फफूंदी', जापानियों का पूरा मेट्रो नेटवर्क बना डाला!

क्या नाम था?बदला हुआ नाम (अंग्रेजी में)बदला हुआ नाम (हिन्दी में)अल्फा कोड
कासिमपुर हॉल्टJAIS CITYजायस सिटीJAIC
जायसGURU GORAKHNATH DHAMगुरु गोरखनाथ धामJAIS
मिसरौलीMAA KAALIKAN DHAMमाँ कालिकन धामMKDM
बनीSWAMI PARAMHANSस्वामी परमहंसSWFS
निहालगढ़MAHARAJA BIJLI PASIमहाराजा बिजली पासीMBPP
अखबरगंजMAA AHORWA BHAVANI DHAMमाँ अहोरवा भवानी धामMABM
वारिसगंजAMAR SHAHID BHALE SULTANअमर शहीद भाले सुल्तानASBM
फुरसतगंजTAPESHWARNATH DHAMतपेश्वरनाथ धामTHWS

बता दें इससे पहले भी साल 2023 में उत्तर प्रदेश के कुछ स्टेशन्स के नाम बदले गए थे. इनमें अंतू, प्रतापगढ़ और बिशनाथगंज शामिल थे. प्रतापगढ़ का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन रखा गया था. 

Advertisement

वीडियो: रेलवे ट्रैक पर छाता लगा लेटा शख्स, लोको पायलट ने ट्रेन रोकी, फिर क्या हुआ?

Advertisement