The Lallantop

डिंपल यादव पर घटिया ट्वीट किया था, सपा ने यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पर FIR दर्ज कराई

सपा का ट्विटर चलाने वाले मनीष अग्रवाल को आज ही गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
post-main-image
यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ ऋचा राजपूत

यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज पर ऋचा राजपूत (Richa Rajput) पर केस दर्ज कराया गया है. उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दी है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ऋचा राजपूत, सपा नेता डिंपल यादव के ट्विटर अकाउंट पर अभद्र टिप्पणियां कर रही थीं.

Advertisement

इसे लेकर सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,

“भारतीय जनता पार्टी अपनी युवा नेता से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की पत्नी और बेटी पर अभद्र टिप्पणियां करवा रही है. अभद्रता का परिचय देने वाली नेता पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इन पर कार्रवाई कब होगी?”

Advertisement

इससे पहले 8 जनवरी की सुबह ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल चलाने वाले मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया. उन पर आरोप था कि उन्होंने विपक्षी पार्टी भाजपा के कई नेताओं पर सपा के ट्विटर हैंडल से अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया था.

6 जनवरी को लखनऊ में ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के टि्वटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने पर केस दर्ज करवाया था. मनीष जगन के खिलाफ FIR में सपा के मीडिया समन्वयक आशीष यादव और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह का नाम भी शामिल किया गया है.

उधर मनीष की गिरफ्तारी के बाद से ही सपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मनीष की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी दी.

Advertisement

आजतक की खबर के मुताबिक प्रशांत कुमार ने बताया कि एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने कुछ विधायकों के साथ आज डीजीपी मुख्यालय पहुंचे थे. क्योंकि आज संडे का दिन होता है तो कम अधिकारी ही मुख्यालय पर रहते हैं. लिहाजा सूचना मिलते ही सक्षम अधिकारी और लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

प्रशांत कुमार ने बताया कि सपा अध्यक्ष को बताया गया कि सोशल मीडिया टि्वटर हैंडल के द्वारा की जा रही टिप्पणी को लेकर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की गई है. शांति व्यवस्था भंग होने के पूरे आसार थे. नवंबर से ही यह प्रकरण चल रहा था, उसी में जांच के बाद गिरफ्तारी की गई. 

समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल चलाने वाला मनीष गिरफ्तार, अखिलेश यादव पुलिस पर भड़क गए

Advertisement