The Lallantop

बेल पर छूटे रेप के आरोपी ने लड़की के घर में घुस कर चलाई गोलियां, मां की मौत, पिता-बहनें घायल

पुलिस के मुताबिक बलात्कार के आरोपी को पिछले साल अगस्त महीने में उसे जेल भेजा गया था. इसी साल फरवरी में उसे कोर्ट से बेल मिल गई थी. मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. अदालत को पीड़िता की मां का बयान दर्ज करना था.

Advertisement
post-main-image
आरोपी जमानत के बाद से उन्नाव शहर में रहने लगा था. वो पीड़िता के परिवार पर झूठे फंसाए जाने का आरोप लगा रहा था. (फोटो- इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक महिला से बलात्कार करने वाले दो आरोपी उसके घर में घुस गए. दोनों ने वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. घटना में पीड़िता की मां की मौत हो गई. गोलीबारी में परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल भी हुए हैं. घटना के बाद पुलिस को फोन कॉल से पता चला कि दोनों आरोपियों में से एक ने आत्महत्या कर ली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

उन्नाव में हुई ये घटना 8 जुलाई की सुबह की है. जनपद की पुलिस को सुबह दो कॉल आए. इंडियन एक्सप्रेस में छपी मनीष साहू की रिपोर्ट के मुताबिक पहली कॉल कर सूचित किया गया कि बलात्कार करने वाला एक आरोपी कथित तौर पर पीड़िता के घर घुसा और उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दूसरी कॉल कर पुलिस को बताया गया कि बलात्कार के एक आरोपी ने कथित तौर पर अपने सिर में गोली मार ली. वो पास के एक खेत में मृत पाया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक घटना में बलात्कार पीड़िता, उसकी दो बहनें और पिता घायल हुए हैं. इनमें से तीन का अभी भी इलाज चल रहा है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement
दीवार फांदकर घुसे आरोपी

पुलिस पूछताछ में पीड़िता की बहन ने दावा किया कि वो और उनका परिवार अपने एक मंजिला मकान की छत पर सो रहे थे. रात करीब साढ़े तीन बजे आरोपी दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे. उनके पास पॉइंट 312 और पॉइंट 315 बोर की राइफलें और धारदार हथियार थे. पीड़िता की बहन ने बताया कि गोली की तेज आवाज सुनकर उनकी नींद खुली. उन्होंने पाया कि उनकी मां खून से लथपथ पड़ी हुई थीं. हमलावर आरोपी उन्हीं के पास बंदूक लिए खड़ा था. उन्होंने बताया,

"जब हमने शोर मचाया तो आरोपियों ने हम पर गोली चलाई और फिर छत से नीचे कूदकर भाग गए."

एक आरोपी ने खुद को गोली मारी

रिपोर्ट में बताया गया कि परिवार चीख-पुकार सुनकर कुछ पड़ोसियों ने आरोपियों का पीछा किया. लेकिन आरोपियों ने कथित तौर पर उन्हें अपने हथियारों से धमकाया और पास के एक खेत में भाग गए. कुछ देर बाद गांव वालों ने कथित तौर पर गोली चलने की आवाज सुनी, और पाया कि एक आरोपी ने खुद को सिर में गोली मार ली है.

Advertisement
अगस्त में जेसी हुई, फरवरी में बेल

उन्नाव ASP प्रेम चंद ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को क्राइम सीन से दो देसी पिस्टल बरामद हुई हैं. पुलिस के मुताबिक बलात्कार के आरोपी को पिछले साल अगस्त महीने में उसे जेल भेजा गया था. इसी साल फरवरी में उसे कोर्ट से बेल मिल गई थी. मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. अदालत को पीड़िता की मां का बयान दर्ज करना था.

पुलिस के अनुसार आरोपी जमानत के बाद से उन्नाव शहर में रहने लगा था. वो पीड़िता के परिवार पर झूठे केस फंसाने का आरोप लगा रहा था. मामले की जांच कर रही टीम को कथित तौर पर एक वीडियो मिला है, जिसमें आरोपी पीड़िता पर पैसे लेने का आरोप लगाता दिख रहा है. वो कहता है,

“कैसा था तुम्हारा प्यार, कुछ नहीं तुम्हे सिर्फ पैसे चाहिए थे. कहां से दूंगा इतना पैसा. मां बीमार है उसका इलाज करा रहा हूं. जेल से निकलने में मेरी मां के सारे गहने बिक गए. अकेले मेरा घर बर्बाद नहीं होगा, तुम्हारा घर भी बर्बाद होगा.” 

लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है और पुलिस स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर रही है.

वीडियो: उन्नाव में महिला के साथ यौन शोषण का बड़ा आरोप, बड़े सरकारी अधिकारी का आया नाम

Advertisement