The Lallantop

भगोड़े नित्यानंद ने UN में भाषण का फ़ोटो डाला, लोगों ने कमेंट में सेक्स कांड का वीडियो दिखा दिया!

फिर नित्यानंद के हैंडल से उन सभी ट्वीट को हाइड किया गया!

post-main-image
नित्यानंद का ट्वीट (ट्विटर)

सेल्फ स्टाइल्ड गॉडमेन और भगोड़े नित्यानंद का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नित्यानंद ने कुछ साल पहले अपना एक स्वतंत्र राष्ट्र ‘कैलाशा’ बनाने की बात कही थी. नित्यानंद के हाल के ट्वीट के मुताबिक उनके यूनाइटेड स्टेट ऑफ कैलाशा (USK) की सदस्य ने संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक मीटिंग में हिस्सा लिया. UN की ये मीटिंग जेनेवा में आयोजित की गई थी.

नित्यानंद के इस ट्वीट पर ट्विटर पर लोगों ने कई तरह कमेंट्स किए. 25 फरवरी को किए गए ट्वीट में नित्यानंद ने लिखा था,

“UN जेनेवा में यूनाइटेड स्टेट ऑफ कैलाशा (USK). जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों और सतत विकास पर चर्चा में यूनाइटेड स्टेट ऑफ कैलाश ने हिस्सा लिया.”

नित्यानंद के इस ट्वीट को अभी तक नौ लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. ट्वीट को तीन हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस ट्वीट को देखते ही लोग अपनी-अपनी राय देने लगे. कुछ लोगों ने तो रिप्लाई कर नित्यानंद को सेक्स कांड की याद दिला दी. याद क्या दिलाना. बाक़ायदा सेक्स कांड के वीडियो का स्क्रीनशॉट डाल दिया गाय है. जिसके बाद नित्यानंद की तरफ से उस रिप्लाई को हाइड कर दिया गया. लेकिन खास बात ये है कि अभी भी वो हिडन रिप्लाई में दिख रहा है.

हिडन रिप्लाई वेरिफ़ाइड यूज़र के नाम के आगे बने तीन डॉट पर क्लिक करने पर दिखता है.

यही नहीं, बाकी लोगों ने भी नित्यानंद को बहुत कुछ सुना डाला. एक शख्स ने मौज लेते हुए एलन मस्क को ब्लू टिक के लिए धन्यवाद दे दिया. भारत शाइनिंग नाम के यूजर ने लिखा,

“एलन मस्क को ब्लू टिक के लिए धन्यवाद. आशा करता हूं की UN इस चर्चा में हिस्सा ले रहा होगा.”

एक शख्स ने नित्यानंद के देश के वीज़ा की बात पूछ ली. जगन्नाथ गोपालन नाम के व्यक्ति ने लिखा,

“क्या मैं वीज़ा के लिए अप्लाई कर सकता हूं? मुझे ये गूगल मैप्स में नहीं मिला. मुझे फ्लाइट बुक करनी है.”

ओरूवान नाम के ट्विटर हैंडल से नित्यानंद के देश में जाति के बारे में सवाल किया गया. ओरूवान ने लिखा,

“डियर नित्यानंद, क्या तुम्हारे देश में जातियां हैं? नहीं, तो मैं तुम्हारे देश में शरण लेने को तैयार हूं.”

एक शख्स ने तो भारत से कैलाशा के संबंधों की बात कर दी. भारत नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,

“मैं इंतजार कर रहा हूं कि विदेश मंत्री डॉ जयशंकर कैलाशा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करें.”

UN की इस मीटिंग में कैलाशा ने भारत पर साज़िश रचने का आरोप लगाया. कैलाशा के प्रतिनिधि मा विजयप्रिया नित्यानंद नाम की महिला ने कहा कि नित्यानंद 'हिंदू धर्म में सबसे सर्वोच्च गुरू' हैं और उसे सताया जा रहा है. UN की मीटिंग में नित्यानंद को सुरक्षा देने की मांग भी की गई है.  स्वामी नित्यानंद साल 2019 में कथित तौर पर भारत छोड़कर भाग गया है. क्यों? क्योंकि उस पर गुजरात में रेप का केस दर्ज है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर ये थ्योरी जानकर अरविंद केजरीवाल भी चकरा जाएंगे