The Lallantop

अमेरिकी CEO का हत्यारा कैसे बना 'लोगों का हीरो'? केस लड़ने के लिए पैसे तक इकट्ठा कर रहे

4 दिसंबर को यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की न्यूयॉर्क में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही आरोपी के समर्थन में बातें लिखी जा रही हैं.

Advertisement
post-main-image
आरोपी लुइगी मैंगियोन को कई लोग 'हीरो' बता रहे. (फोटो- रॉयटर्स)

अमेरिका में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के आरोपी लुइगी मैंगियोन (Luigi Mangione) को 'हीरो' बताया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग उसके समर्थन में लिख रहे हैं. उसकी कानूनी लड़ाई के लिए ऑनलाइन फंडिंग की जा रही है. अब तक लाखों रुपये इकट्ठा किए जा चुके हैं. इसके पीछे की वजह लोगों का अमेरिकी हेल्थ सिस्टम और इंश्योरेंस कंपनियों के खिलाफ गुस्सा बताया जा रहा है. 4 दिसंबर को ब्रायन थॉम्पसन की न्यूयॉर्क में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही आरोपी के समर्थन में काफी कुछ लिखा जा रहा है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में दीवारों पर कई CEOs के चेहरों के साथ "वॉन्टेड" पोस्टर्स लगे हैं. कई वेबसाइट्स पर लुइगी मैंगियोन के नाम पर कैप और दूसरे सामान बिक रहे हैं. सोशल मीडिया लुइगी की तस्वीरों से पटी पड़ा है. रिपोर्ट बताती है कि 9 दिसंबर को लुइगी की गिरफ्तारी के बाद उसका समर्थन और ज्यादा बढ़ गया है.

11 दिसंबर तक ऑनलाइन फंड जुटाने वाली वेबसाइट 'GiveSendGo' पर लुइगी के समर्थन में 31 हजार डॉलर (26 लाख रुपये) इकट्ठा हो चुके हैं. इस वेबसाइट पर ज्यादातर लोगों ने जो कॉमेंट किए हैं, उसमें अमेरिकी स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ उनकी नाराजगी झलक रही है. कई लोग इंश्योरेंस कवरेज नहीं मिलने की शिकायत के साथ आय की असमानता पर भी सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement

इसी तरह 'GoFundMe' वेबसाइट पर भी फंड जुटाए गए थे. लेकिन वेबसाइट ने फॉक्स बिजनेस को बताया कि फंड इकट्ठा करने वालों ने पॉलिसी का उल्लंघन किया, जिसके कारण कैंपेन को हटा दिया गया और उनके पैसे वापस कर दिए दए.

फंड देने वाले एक व्यक्ति ने इस हत्या को सही ठहराते हुए वेबसाइट पर लिखा है, 

"लोगों को हेल्थ केयर कवरेज नहीं देना मर्डर है, लेकिन इस अपराध के लिए किसी को सजा नहीं होती."

Advertisement

26 साल के लुइगी मैंगियोन को पेन्सिलवेनिया से गिरफ्तार किया गया था. न्यूयॉर्क की अदालत में उसके खिलाफ मर्डर के आरोप लगाए गए हैं. उस पर एक अवैध हथियार रखने का आरोप भी लगा है. पेन्सिलवेनिया के गवर्नर जोश शेपिरो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लुइगी के समर्थन में चलाए जा रहे ऑनलाइन कैम्पेन की आलोचना की है. गवर्नर ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लोगों की नाराजगी को वो समझ सकते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि नीतियों में मतभेद या अपनी बात रखने के लिए किसी की हत्या कर दें.

लुइगी ने CEO को क्यों मारा?

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि पेन्सिलवेनिया के अल्टूना में एक मैकडॉनल्ड स्टोर में लुइगी की पहचान की गई थी और लोकल पुलिस को जानकारी दी गई. हिरासत में लिए जाने वक्त उसके पास कई फर्जी आईडी थी, एक पासपोर्ट था, एक अवैध हथियार और हाथ से लिखे गए कुछ डॉक्यूमेंट्स थे.

हत्या के पीछे का मकसद क्या था, पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन पुलिस के बयानों से पता चलता है कि उसके इंश्योरेंस कंपनियों के साथ कुछ विवाद रहे हैं. पुलिस को घटनास्थल पर गोलियों की जो शेल मिली, उस पर 'Deny', 'depose' और 'Defend' लिखे हुए थे. अमेरिका में इसका इस्तेमाल इंश्योरेंस कंपनियों की आलोचना करने के लिए किया जाता है. इंश्योरेंस कंपनियों को लेकर लिखी गई एक किताब का टाइटल भी इसी से मिलता-जुलता है. जे एम फिनमैन की लिखी किताब का नाम है - Delay, Deny, Defend.

वीडियो: आसान भाषा में: क्या है OnlyFans जिसका चलन अमेरिका से लेकर India, हर जगह बढ़ रहा है

Advertisement