The Lallantop

'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में जिस अंडरटेकर से अक्षय ने फाइट की थी, वो असली था ही नहीं

अंडरटेकर ने हाल ही में WWE को अलविदा कह दिया.

Advertisement
post-main-image
अंडरटेकर ने रेसलिंग से रेटायरमेंट ले लिया है. फोटो - फाइल
अंडरटेकर को कौन नहीं जानता. फिर चाहे वो डब्ल्यूडब्ल्यूई का फैन हो या नहीं. 90 के दशक में बड़े हुए लोगों की उनसे खास यादें जुड़ी हैं. कितने ही खिलाड़ी आए और गए. पर एक नाम जो सबको रट गया, वो था अंडरटेकर.  हाल ही में इस लेजेन्ड की एक खबर आई. खबर ये कि अंडरटेकर ने WWE रिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का हुजूम लग गया. सब अपने स्टार को ट्रिब्यूट देना चाहते थे. इसी बीच अंडरटेकर से जुड़ा एक किस्सा सामने आया. किस्सा अक्षय कुमार की फिल्म का है. नाम था 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी'. इसमें अक्षय कुमार ने अंडरटेकर से फाइट की थी. पर ये सच नहीं है. मेकर्स चाहते थे कि ऐसा हो, पर हुआ नहीं. अंडरटेकर उपलब्ध नहीं हुए. तो उनकी जगह एक डुप्लीकेट को लाया गया. नाम था ब्रायन ली. फिल्म में किरदार का नाम भी 'द अंडरटेकर' रख दिया. फिल्म में उनके शॉट्स दूर से लिए गए. इससे ऑडियंस का कभी चेहरे पर ध्यान गया ही नहीं.
ब्रायन ली का भी रेसलिंग से वास्ता है. पेशेवर रेसलर होने के साथ, वे अच्छी फैन फॉलोइंग इन्जॉय करते हैं. पर्सनालिटी और शक्ल में अंडरटेकर से मेल खाने की बदौलत उन्हें लिया गया. अंडरटेकर की हाइट जहां 6 फीट 10 इंच है, वहीं ब्रायन 6 फीट 7 इंच लंबे हैं.


अंडरटेकर का नाम फिल्म से जुडने भर से फिल्म खासी पॉपुलर रही. इंटरनेट के दौर से पहले वाले लोग, आज भी ब्रायन को अंडरटेकर समझते हैं. ब्रायन के अलावा फिल्म में WWF के रेसलर क्रश भी थे. ये फिल्म में रेखा की तरफ से लड़ने वाले रेसलर थे. फिल्म में अक्षय और रेखा के अलावा गुलशन ग्रोवर भी अहम किरदार में थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement