The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

RSS ने कहा, उकसावे की वजह से नहीं हुआ उदयपुर हत्याकांड, एक सोच है जिम्मेदार

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उदयपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना नूपुर शर्मा के भड़काऊ बयान की वजह से हुई.

post-main-image
दाएं से बाएं: कन्हैयालाल की तस्वीर, सुनील आंबेकर (साभार-आजतक)

उदयपुर हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रतिक्रिया आई है. RSS ने इसे 'तालिबानी घटना' बताया है और कहा है कि इस तरह की बर्बरता किसी उकसावे की प्रतिक्रिया नहीं है, बल्कि एक तरह की सोच का नतीजा है. RSS की तरफ से ये बयान तब आया है, जब एक जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नूपुर शर्मा के भड़काऊ बयान की वजह से उदयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण हत्या हुई. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक जुलाई को दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में RSS के प्रचारक सुनील आंबेकर ने कहा कि उदयपुर में जो हुआ, ऐसा दुनियाभर में बिना किसी उकसावे के हो रहा है. उन्होंने कहा, 

‘ऐसी घटनाएं दुनियाभर में लगातार हो रही हैं. कहीं हमास, इस्लामिक स्टेट, तालिबान है. हमारे देश में सिमी और PFI है. यह उकसावे के कारण नहीं हुआ है. अगर कोई मानता है कि ये उकसावे के कारण हुआ, तो उसे और अधिक पढ़ने की जरूरत है. ऐसे मुद्दों से निपटने के संवैधानिक तरीके हैं. अगर किसी को समस्या है तो उन्हें संवैधानिक तरीके से उसे हल करने की कोशिश करनी चाहिए.’

सुनील आंबेकर ने आगे कहा कि नई पीढ़ी को पता होना चाहिए कि भारत का विभाजन क्यों हुआ था. साथ ही हमारे लिए तालिबान को भी समझना जरूरी है. उन्होंने कहा, 

‘जिस देश को धार्मिक कट्टरवाद के नाम पर विभाजन का सामना करना पड़ा, वह इसे अनदेखा नहीं कर सकता है. यह पता लगाना जरूरी है कि क्या वहां से कोई तार भारत से जुड़ रहे हैं? क्या कट्टरवादी तत्व वहां से भारत में आ रहे हैं? क्या देश में हो रही घटनाएं इनसे जुड़ी हैं? क्या ऐसी कट्टरपंथी विचारधारा का राजनीतिक स्वार्थ के लिए समर्थन करने वाले लोग इन तत्वों से जुड़े हैं? इन सवालों का जवाब मिलना जरूरी है.’ 

सुनील आंबेकर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में अरुण आनंद की लिखीं दो किताबों के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां 'द तालिबान: वॉर एंड रिलिजन इन अफगानिस्तान' और 'द फॉरगॉटन हिस्ट्री ऑफ इंडिया' का विमोचन हुआ. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि RSS से जुड़े हुए इतिहास को दबाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि भारत की छवि हमेशा से जरूरतमंद देशों की मदद करने वाली रही है. इस तरह एक अच्छे व्यक्ति को भी इतना मजबूत होना चाहिए कि शांति भंग करने वालों को वो रोक सके.

वीडियो: नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने किसे आईना दिखाया? जजों पर कौन भड़का?