The Lallantop

उदयपुर हत्याकांड: आरोपियों के भागने में मदद करने वाला कैमरे में कैद हुआ

कन्हैया लाल की हत्या के बाद आरोपियों ने एक दुकान पर जाकर कपड़े बदले और फिर बाइक से आगे निकले. ये बाइक जिस शख्स ने दी, उसी का वीडियो मिला है.

Advertisement
post-main-image
कन्हैया लाल मर्डर केस का नया सीसीटीवी वीडियो (स्क्रीनशॉट: आजतक)

उदयपुर (Udaipur) के कन्हैया लाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder) से जुड़ा एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 28 जून की शाम 4 बजकर 11 मिनट ये फुटेज अजमेर हाइवे के एक पेट्रोल पंप का है. जांच में सामने आया है कि कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी जब फरार हुए, तो पहले उन्होंने एसके इंजीनियरिंग वर्कशॉप में वीडियो बनाया और उसको वायरल किया. इसके बाद दोनों अजमेर हाइवे पर अमजद नाम के एक शख्स पास पहुंचे थे. 

Advertisement
आरोपियों की बाइक में किसने पेट्रोल भरवाया?

आजतक के शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक अमजद की वेल्डिंग की दुकान है. 28 जून को कन्हैया लाल की हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने उसकी दुकान के अंदर कपड़े बदले. जब वे कपड़े बदल रहे थे, तब एक शख्स उनकी बाइक लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा और वहां 600 रुपये का पेट्रोल डलवाया. खबर के मुताबिक उसी शख्स की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शख्स ने हेलमेट लगाया हुआ है. एनआईए की टीम भी अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए इस पेट्रोल पंप पर पहुंची थी और सीसीटीवी की जांच की थी. पेट्रोल डलवाने के बाद वह शख्स वापस अमजद की दुकान पर पहुंचा, जहां पर उसने बाइक गौस मोहम्मद और रियाज को सौंप दी. इसके बाद दोनों आगे की तरफ निकल पड़े. 

Advertisement
कन्हैया लाल की हत्या वाले दिन ही पकड़े गए थे आरोपी

हालांकि भागने की योजना कामयाब नहीं हुई. इस हत्याकांड की खबर का राजनीतिक असर इतनी तेजी से फैला कि गौस और रियाज को कुछ ही घंटे के भीतर राजस्थान पुलिस धर दबोचा. बाइक से भाग रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान राजसमंद के भीम इलाके से हिरासत में ले लिया था. आरोपियों की धड़पकड़ का वीडियो भी सामने आया था.

रिपोर्ट के मुताबिक अमजद की दुकान के आसपास के लोगों ने बताया कि दुकान 28 जून से ही बंद है. पुलिस की टीम यहां छानबीन के लिए दुकान पर पहुंची थी. इससे पहले कन्हैया लाल हत्याकांड में एनआईए ने एफआईआर दर्ज की थी. इसमें आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. 

Advertisement

बता दें कि बीती 28 जून को कन्हैया लाल की उनकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे थे. इस दौरान जब कन्हैया लाल नाप लेने लगे, तो आरोपियों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया था. 

वीडियो- उदयपुर: कन्हैया लाल मर्डर के चश्मदीद ने बताया- दुकान के अंदर क्या था मंजर?

Advertisement