The Lallantop

बांदा की शहजादी के बाद 2 और भारतीयों को UAE में फांसी, मर्डर के दोषी पाए गए थे

UAE Execution Indians: UAE में दो और भारतीयों को फांसी दे दी गई है. दोनों Kerala के रहने वाले हैं. विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय दूतावास ने दया याचिका और क्षमादान के लिए रिक्वेस्ट किया था, लेकिन यूएई की सर्वोच्च अदालत ने उनकी मौत की सजा को बरकरार रखा.

Advertisement
post-main-image
यूएई में दो और भारतीयों को फांसी पर चढ़ा दिया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा की शहजादी नाम की महिला को फांसी देने का मामला अभी थमा नहीं था. और अब UAE ने 2 और भारतीय नागरिकों को फांसी (UAE Execution Indians) दे दी है. दोनों लोग केरल के रहने वाले हैं. इनकी पहचान मुहम्मद रिनाश ए (Muhammed Rinash A) और मुरलीधरन पी वी (Muraleedharan P V)  के तौर पर हुई है.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोनों को फांसी दिए जाने की पुष्टि की है. कन्नूर के रहने वाले रिनाश को UAE के एक नागरिक की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था. गिरफ्तारी से पहले वह अल ऐन शहर में एक ट्रैवल एजेंसी में काम कर रहा था. वहीं मुरलीधरन को एक साथी अप्रवासी भारतीय की हत्या के लिए सजा सुनाई गई थी.

यूएई ने 28 फरवरी को भारतीय दूतावास को इनकी फांसी की सजा के बारे में सूचित किया था. इसके बाद दूतावास ने उनके परिवारों से संपर्क किया. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों को हर संभव काउंसलर और कानूनी सहायता उपलब्ध कराई गई.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय दूतावास ने दया याचिका और क्षमादान के लिए रिक्वेस्ट किया था, लेकिन यूएई की सर्वोच्च अदालत ने उनकी मौत की सजा को बरकरार रखा. विदेश मंत्रालय ने आगे बताया कि दूतावास अब कोशिश कर रहा है कि मृतकों के अंतिम संस्कार में उनके परिवार के लोगों की हिस्सेदारी हो सके. 

इससे पहले, 15 फरवरी को अबू धाबी में एक शिशु की हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश की एक महिला को फांसी पर लटका दिया था. महिला का नाम शहजादी था. और वह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली थी. शहजादी पर चार महीने के बच्चे की हत्या का आरोप था. उन्हें दुबई में दो साल की कैद के बाद फांसी की सजा सुनाई गई थी. 

भारतीय नागरिकों को विदेश में मौत की सजा

भारत के विदेश मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने 13 फरवरी को राज्यसभा में बताया था कि यूएई में 29 भारतीय नागरिक मौत की सजा का सामना कर रहे हैं. शहजादी खान को फांसी दिए जाने के बाद यह संख्या घटकर 28 हो गई है. यूएई उन देशों में से एक है जहां सबसे अधिक भारतीय नागरिक मौत की सजा का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो: Shehzadi Dubai Case: 13 दिन बाद पता चला बेटी को फांसी हो गई, शहजादी के पिता ने सरकार से क्या मांगा?

Advertisement