The Lallantop

उत्तर प्रदेश में एक टॉयलेट में लगाई दो सीट, वायरल फोटो देख लोग 'शौचने' पर मजबूर

दरवाजे भी नहीं हैं

Advertisement
post-main-image
टॉयलेट की हर ओर चर्चा

आए दिन सोशल मीडिया पर कई अजब-गजब तस्वीरें चलती रहती हैं. ऐसी ही एक फोटो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Viral Toilet Photo) से सामने आई है. यहां से एक तस्वीर सामने आई है जिसने लोगों को 'शौचने' पर मजबूर कर दिया है. फोटो एक शौचालय की... देसी भाषा में कहें तो लैटरिन की है. अब इसमें ऐसा क्या खास है? खास है इस लैटरिन में लगी सीट. एक टॉइलेट में दो किसी कारीगर ने दो सीट (Two Toilet Seats Installed In Single Bathroom In UP) लगा दीं. एकदम दो जिस्म एक जान टाइप.

Advertisement

तस्वीर आई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से. आमतौर पर सामुदायिक शौचालय को देखते ही लोग मुंह फेर लेते हैं. इसके साथ भी यही हुआ लेकिन लोगों ने मुंह दूसरी तरफ के बजाय इस शौचालय की ओर ही फेर लिया. काबिल अफसरों ने एक टॉयलेट में दो सीट लगवा दीं. बस्ती मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले गौरा धुंधा गांव में ये टॉयलेट बनवाया गया. एक और बात, बनने के बाद से अब तक इसका इस्तेमाल कोई नहीं कर पाया है. इसलिए नहीं कि इसमें दो सीटें हैं बल्कि इसलिए कि इसके दरवाजे भी नहीं लगवाए गए हैं.

Toilet Viral
ये है टॉयलेट की वायरल फोटो

गौरा धुंधा गांव में सेक्रेटरी और प्रधान ने 10 लाख की लागत से ये सामुदायिक शौचालय बनवाया था लेकिन आजतक इस सामुदायिक शौचालय का कोई इस्तेमाल नहीं कर पाया है. अब जिस सोच के साथ शौचालय बना है, उसकी तारीफ तो हर किसी को करनी चाहिए. इसमें कारीगर की भी गलती नहीं है. उसने अभी तक ये सब सुना था कि एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकतीं, एक सरकार में दो सीएम नहीं हो सकते लेकिन एक टॉयलेट में दो सीट तो हो ही सकती हैं. 

Advertisement

बाकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब इस पूरे मामले पर जिला पंचायतीराज अधिकारी नम्रता शरण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोषी सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर दिया गया है और इस सामुदायिक शौचालय को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बताया कि जब वे खुद मौके पर जांच करने गईं तो सामुदायिक शौचालय की हालत देखकर अचरज में पड़ गईं. लोग इस फोटो पर अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सौरव जोशी व्लॉग में माफ़ी मांग बोले- ग़लतफ़हमी हुई, मेरा वो मतलब नहीं था!

Advertisement
Advertisement