The Lallantop

ट्विटर के भविष्य और एलन मस्क की नीयत पर सबसे सटीक बात इस भारतीय ने कर दी है

भारत में ट्विटर के पूर्व चीफ रहे मनीष माहेश्वरी ने कहा है- 'मस्क ने पैसा कमाने के लिए ट्विटर नहीं खरीदा है, दूसरा बड़ा मकसद है'

Advertisement
post-main-image
ट्विटर इंडिया के पूर्व चीफ ने बताया ट्विटर का भविष्य और मस्क की नीयत. (तस्वीरें- आजतक और ट्विटर)

ट्विटर खरीदने के बाद से एलन मस्क इसमें कई बड़े बदलाव कर चुके हैं. आए दिन वो ट्वीट कर एक नई घोषणा करते हैं. इसके चलते यूजर्स के दिमाग में कई तरह के सवाल हैं. मसलन, क्या ट्विटर के कर्मचारियों को निकालना जारी रखा जाएगा, क्या तमाम सस्पेंड अकाउंट बहाल किया जाएंगे और क्या ट्विटर ही बंद हो जाएगा. इन सब सवालों का एक निचोड़ सवाल है कि आखिर सोशल मीडिया कंपनी खरीदकर एलन मस्क करना क्या चाहते हैं. अब भारत में ट्विटर के कर्ता-धर्ता रहे मनीष माहेश्वरी ने इन सवालों के जवाब दिए हैं (Twitter India Ex CEO Manish Maheshwari). वो तीन साल तक भारत में ट्विटर के चीफ रह चुके हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
एलन मस्क के ट्विटर पर क्या बोले पूर्व इंडिया हेड?

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में मनीष माहेश्वरी ने ट्विटर के भविष्य से जुड़ी कई जरूरी बातें बताई हैं. मनीष के मुताबिक, ट्विटर में एक साथ हजारों की संख्या में लोगों को फायर करने से अफरा तफरी का माहौल है. लोगों को लग रहा है कि इस तरह ट्विटर जल्द ही बंद हो जाएगा. मनीष ने कहा-

ट्विटर बहुत बड़ा ब्रांड नाम है. इसलिए ये इतनी जल्दी नहीं बंद होगा. लेकिन हां, समय के साथ धीरे धीरे इसकी अहमियत कम होती चली जाएगी. मस्क को ट्वविटर के लिए मजबूत टीम बनानी होगी.

Advertisement

मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. तब से वो लगातार ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं जिनसे यूजर्स नाराज हैं और ट्विटर को नुकसान भी हो रहा है. ये पूछने पर कि मस्क चाहते क्या हैं मनीष माहेश्वरी ने कहा-

अगर किसी ने इतना पैसा लगाया है तो इस तरह के बिना तर्क वाले तरीके से काम क्यों करेगा. मैं इस पर खुद हैरान हूं. मुझे लगता है कि ट्विटर खरीदने के पीछे मस्क का मकसद पैसा कमाना नहीं है. कुछ और बड़ी वजह है. अगर वो इससे पैसे कमाना चाहते तो एड और रेवेन्यू को ध्यान में रख कर काम करते. मुझे लगता है वो अपनी विचारधारा को बढ़ाने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करेंगे.

उन्होंने आगे कहा-

Advertisement

मस्क की उम्र 50 साल से ज्यादा है. स्पेसएक्स और टेस्ला में पैसे की कोई कमी नहीं है. वो पहले से ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं तो अब आगे क्या है? हो सकता है कि अब वो राजनीतिक रूप से भी सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बनना चाहते हैं.

बता दें ट्विटर ने पिछले हफ्ते ही अपने बचे हुए कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा था. उसमें कहा गया कि जो लोग कठिन वर्क कल्चर में काम नहीं कर सकते वो इस्तीफा दे दें. इसके बाद कई कर्मचारियों ने इस्तीफा देने का फैसला लिया है. कई मशहूर हस्तियों को डर है कि ट्विटर बंद हो जाएगा. मनीष का भी मानना है कि इससे ट्विटर के पूरे नेटवर्क पर नकारात्मक असर पड़ रहा है.

देखें वीडियो- ट्विटर के बुरे दिन शुरू, रोजाना हो रहा करोड़ो का घाटा!

Advertisement