The Lallantop

नरेंद्र मोदी के बयान पर लोगों ने खोद डाला BJP का इतिहास

क्या PM मोदी का यह बयान वाकई आजादी के सिपाहियों का अपमान करने वाला है?

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के नए ऑफिस के उद्घाटन समारोह में कहा कि पिछले 50-60 सालों में बीजेपी के लोगों ने जितनी क़ुरबानी दी है, उतनी कांग्रेस के लोगों ने आज़ादी के पहले भी नहीं दी है.' अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को लेकर कही गई इस बात पर लोग भड़क गए और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #ModiInsultsFreedomFighters. देखिए इसमें लोग क्या कह रहे हैं:

1. इस भाई ने लिखा है कि बीजेपी ने मान लिया कि फ्रीडम स्ट्रगल में उनका कोई रोल नहीं था, कांग्रेस का ही था.

New Picture (4)

2. इन्होंने सोशल मीडिया पर PM मोदी के लिए चर्चित एक नाम के साथ एक पुराने बयान का हवाला दिया है. जिसमें कहा गया था कि व्यापारी जवानों से ज्यादा बहादुर होते हैं.

New Picture (1)

3. इन्होंने तीखा मारा है. आरएसएस के पूर्व मुखिया गोलवलकर के बयान को लिया है. और बीजेपी पर सवाल उठाये हैं.

New Picture (2)

4. इन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिए हैं. जिसमें से ज्यादातर लोग कांग्रेस के थे.

New Picture (3)

5. इन्होंने भी आरएसएस के पूर्व मुखिया गोलवलकर के बयान को लेकर ही कमेंट किया है.

New Picture

6.  कुछ लोग इसके खिलाफ भी नजर आए, जैसे इनका कहना है, 'नरेंद्र मोदी ने किसी का अपमान नहीं किया. कांग्रेस ने इंडिया को लूटा है. ब्रिटिश से भी ज्यादा.' लेकिन इन भाई साहब को नीचे किसी ने सलाह दी है कि अब ब्रिटिश को लव लेटर लिख दो.

New Picture (5)

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement