The Lallantop

हिंदी में जो बाहुबली 2 देख रहे हो, उसमें आवाज़ बाहुबली की नहीं किसी और की है

चौंक गए न. ये जानकार फिल्म डायरेक्टर करन जौहर भी चौंक गए.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली-2 : द कनक्लूजन' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. नहीं, नहीं इतिहास रच रही है. इस राज से तो पर्दा उठ चुका है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन एक राज़ और है जो शायद ही आपको पता हो. बाहुबली-2 फिल्म में जो आवाज़ है वो बाहुबली यानी एक्टर प्रभास की नहीं है. तो फिर वो किसकी आवाज़ है, जो हिंदी वाले सिनेमाघर में गूंजती है.
बाहुबली-2 ओरिजनली तो तेलुगू में बनाई गई थी, लेकिन इसे हिंदी के अलावा अंग्रेंजी, मलयालम, कन्नड़ भाषा में भी डब किया गया है. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी लीड रोल में हैं. फिल्म दुनियाभर में कई जगह वाहवाही लूट रही है. लेकिन सवाल अब आवाज़ का है.
इस सवाल के लिए आपको ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि पता चल गया है कि वो आवाज़ टीवी एक्टर शरद केलकर की है, जिन्हें आप 'कुछ तो लोग कहेंगे' शो में देख चुके हैं. सोनी चैनल पर आता था. डॉ. आशुतोष कुमार का किरदार निभाया था. अगर ये याद नहीं हो तो फिर ज़ी टीवी पर आने वाले सीरियल 'सात फेरे: सलोनी का सफर' को याद कर लेना उसमें शरद केलकर सलोनी के पति नाहर बने हैं.
टीवी एक्टर शरद केलकर
टीवी एक्टर शरद केलकर

शरद के लिए इस एपिक फिल्म का हिस्सा बनना किसी गर्व से कम नहीं है. करण जौहर भी यह जानकर हैरान रह गए कि प्रभास के किरदार को शरद ने अपनी आवाज दी है. वहीं उनकी पत्नी केतकी गायकवाड़ केलकर भी इस बात पर विश्वास करने के लिए तैयार नहीं थीं.
bahubali and sharad kelkar

शरद के मुताबिक,
'मैं करण जौहर को बहुत पहले से जानता हूं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि मैंने फिल्म में डबिंग की है, तो वह हैरान हो गए.'
शरद केलकर
शरद केलकर

शरद इस फिल्म में काम करना चाहते थे लेकिन एक्टिंग करने का मौका नहीं मिला. एस एस राजामौली के साथ काम करने के अनुभव के बारे में उन्होंने बताया, 'मैं राजामौली जैसे डायरेक्टर के साथ काम करने के मौके को गंवाना नहीं चाहता था. उनके साथ काम करना सपने का सच होने जैसा है. उम्मीद है फ्यूचर में उनके साथ एक्टिंग करने का मौक़ा जरूर मिलेगा.'
sharad kelkar

शरद इससे पहले प्रभास के लिए पहली बाहुबली के लिए भी डबिंग कर चुके हैं. और शायद आपको ये जानकर भी हैरानी हो कि उन्होंने हॉलीवुड एक्टर विन डीज़ल को भी अपनी आवाज़ दी है. वो कौन सी फिल्म थी. हां दीपिका पादुकोण वाली 'XXX: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज'
बाहुबली 2 पहली ऐसी फिल्म है जिसने रिलीज के दिन ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. फिल्म 9000 स्क्रीन पर रिलीज की गई पहली इंडियन फिल्म है.


ये भी पढ़िए:

50 एटीएम लूटने वाले को 'बाहुबली' ने पकड़वा दिया

Advertisement

देश के इस महानतम क्रिटिक ने बाहुबली 2 को कहा- बकवास, घटिया फिल्म!

कटप्पा और बाहुबली के नाम पर छोटी गंगा बोलके नाले में कुदा दिहिस

Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement