बाहुबली-2 ओरिजनली तो तेलुगू में बनाई गई थी, लेकिन इसे हिंदी के अलावा अंग्रेंजी, मलयालम, कन्नड़ भाषा में भी डब किया गया है. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी लीड रोल में हैं. फिल्म दुनियाभर में कई जगह वाहवाही लूट रही है. लेकिन सवाल अब आवाज़ का है.
इस सवाल के लिए आपको ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि पता चल गया है कि वो आवाज़ टीवी एक्टर शरद केलकर की है, जिन्हें आप 'कुछ तो लोग कहेंगे' शो में देख चुके हैं. सोनी चैनल पर आता था. डॉ. आशुतोष कुमार का किरदार निभाया था. अगर ये याद नहीं हो तो फिर ज़ी टीवी पर आने वाले सीरियल 'सात फेरे: सलोनी का सफर' को याद कर लेना उसमें शरद केलकर सलोनी के पति नाहर बने हैं.

टीवी एक्टर शरद केलकर
शरद के लिए इस एपिक फिल्म का हिस्सा बनना किसी गर्व से कम नहीं है. करण जौहर भी यह जानकर हैरान रह गए कि प्रभास के किरदार को शरद ने अपनी आवाज दी है. वहीं उनकी पत्नी केतकी गायकवाड़ केलकर भी इस बात पर विश्वास करने के लिए तैयार नहीं थीं.

शरद के मुताबिक,
'मैं करण जौहर को बहुत पहले से जानता हूं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि मैंने फिल्म में डबिंग की है, तो वह हैरान हो गए.'

शरद केलकर
शरद इस फिल्म में काम करना चाहते थे लेकिन एक्टिंग करने का मौका नहीं मिला. एस एस राजामौली के साथ काम करने के अनुभव के बारे में उन्होंने बताया, 'मैं राजामौली जैसे डायरेक्टर के साथ काम करने के मौके को गंवाना नहीं चाहता था. उनके साथ काम करना सपने का सच होने जैसा है. उम्मीद है फ्यूचर में उनके साथ एक्टिंग करने का मौक़ा जरूर मिलेगा.'

शरद इससे पहले प्रभास के लिए पहली बाहुबली के लिए भी डबिंग कर चुके हैं. और शायद आपको ये जानकर भी हैरानी हो कि उन्होंने हॉलीवुड एक्टर विन डीज़ल को भी अपनी आवाज़ दी है. वो कौन सी फिल्म थी. हां दीपिका पादुकोण वाली 'XXX: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज'
बाहुबली 2 पहली ऐसी फिल्म है जिसने रिलीज के दिन ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. फिल्म 9000 स्क्रीन पर रिलीज की गई पहली इंडियन फिल्म है.
ये भी पढ़िए: