The Lallantop

सोनिया गांधी की तस्वीरों से जुड़े सबसे बड़े झूठ का पर्दाफाश

कलर वाली तस्वीर ने खोल दी कलई. देखकर अफवाह फैलाने वाले भी पछताएंगे.

Advertisement
post-main-image
सोनिया गांधी के नाम से फैलाई जाती है ये तस्वीर
बात ये है कि हमारी पॉलिटिक्स अब घटिया हो गई है. अफवाहों के दम पर चुनाव जीते जाते हैं. ऐसी कुछ अफवाहों से आपका पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा है लल्लनटॉप. काहे कि अपनी दुनिया में खबर से ज्यादा अफवाह चलती है. लेकिन सच्चाई जानने का हक सबका है. और आज नंबर है कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गांधी से जुड़ी अफवाहों का कलर उतारने का. सबसे पहले तो ये तस्वीर देखो. जिसे फेसबुक, ट्विटर पर सोनिया गांधी की बताते हुए धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा है. आज से नहीं कई सालों से. लिखा होता है कि यंग एज में ऐसे रहती थीं सोनिया. lie of sonia ये सोनिया गांधी नहीं हैं. अब उस फोटोशॉप की मदद से ब्लैक एंड व्हाइट बनाई गई तस्वीर को असली रंगों में देखो. पता चलेगा कि ये फोटो सोनिया की नहीं, मशहूर अमेरिकी एक्ट्रेस रीज़ विदरस्पून की है. पूरा नाम लौरा जीन रीज़ विदरस्पून. 1996 में आई फिल्म फियर का सीन है ये. reese witherspoon रीज़ विदरस्पून आजकल ऐसी दिखती हैं. reese और सोनिया गांधी ऐसी. soniagandhi

Young Sonia की असली तस्वीरें

असली यंग सोनिया गांधी की तस्वीरें ये हैं. जो रीज़ की तस्वीर से बिल्कुल नहीं मिलतीं. ये तस्वीरें देख लो और नोट कर लो लिख लो. कि अफवाहें फैलाईं तो जेल में भी कीर्तन करना पड़ सकता है. 1.  sonia gandhi young (6) 2. sonia gandhi young (5) इतना ही नहीं है. झूठी फोटोज के साथ उनका नाम, बर्थ प्लेस और पुराने जॉब प्रोफाइल तक के बारे में तमाम झूठ फैलाया जा रहा है. और नीचे एक पेज का स्क्रीनशॉट भी लगा रहे हैं. इनसे बचके रहो और सबको बचाके रखो. facebook post sonia
और अफवाहों का पोस्टमार्टम यहां पढ़ें: केजरीवाल, सिसोदिया और कुमार विश्वास एक ही लड़की के साथ: क्या है सच? मोदी की पत्नी जशोदाबेन की इस वायरल फोटो की सच्चाई क्या है AAP नेता का सेक्स स्कैंडल बताकर शेयर की जा रही हैं ये फोटो

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement