वेनेजुएला पर मिलिट्री एक्शन और कोलंबिया को धमकाने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप क्यूबा के पीछे पड़ गए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो क्यूबा के राष्ट्रपति बनते हैं तो उन्हें अच्छा लगेगा. उन्होंने कहा कि यह विचार उन्हें पसंद आया. ट्रंप ने हाल ही में क्यूबा को धमकाया भी था कि वह अमेरिका के साथ एक डील कर ले, इससे पहले की बहुत देर हो जाए.
'अमेरिकी विदेश मंत्री बनेंगे क्यूबा के राष्ट्रपति', ट्रंप बोले- सुनकर अच्छा लगा
Donald Trump on Cuba: एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाक में कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो क्यूबा के राष्ट्रपति बनेंगे. डॉनल्ड ट्रंप ने इस विचार का समर्थन करते हुए कहा- Sounds Good to me. यानी यह सुनकर मुझे अच्छा लगा. ट्रंप ने क्यूबा को धमकी भी दी कि वह अमेरिका के साथ डील कर ले.


ट्रंप का आरोप है कि क्यूबा ने वेनेजुएला के दो तानाशाहों की मदद की, उन्हें सुरक्षा दी. इसके बदले में वेनेजुएला से भारी मात्रा में तेल और पैसा लिया. उन्होंने कहा कि लेकिन अब यह और नहीं चलेगा. वेनेजुएला की सुरक्षा अब अमेरिका करेगा. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा,
क्यूबा कई सालों तक वेनेजुएला से मिलने वाले भारी मात्रा में तेल और पैसे पर ज़िंदा रहा. बदले में, क्यूबा ने पिछले दो वेनेजुएला के तानाशाहों को "सुरक्षा सेवाएँ" दीं, लेकिन अब और नहीं! पिछले हफ्ते अमेरिका के हमले में उनमें से ज़्यादातर क्यूबाई मारे गए हैं. वेनेजुएला को अब उन गुंडों और फिरौती मांगने वालों से सुरक्षा की ज़रूरत नहीं है, जिन्होंने इतने सालों तक उन्हें बंधक बनाकर रखा था. अब वेनेजुएला के पास यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका है, जो दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है (अब तक!). हम उनकी रक्षा करेंगे. क्यूबा को अब और तेल या पैसा नहीं मिलेगा. मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वे बहुत देर होने से पहले एक डील कर लें. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.

इसके बाद एक शख्स ने मजाक में कहा कि मार्को रूबियो क्यूबा के राष्ट्रपति बनेंगे. डॉनल्ड ट्रंप ने इस विचार का समर्थन करते हुए कहा- Sounds Good to me. यानी यह सुनकर मुझे अच्छा लगा. हालांकि आधिकारिक तौर पर अमेरिका ने क्यूबा के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई की कोई बात नहीं कही है. लेकिन ट्रंप अपने बयानों से लगातार उसे निशाना बना रहे हैं. इधर, क्यूबा ने भी ट्रंप की धमकियों पर पलटवार किया है. क्यूबा ने कहा कि अमेरिका एक अपराधी और दबंग की तरह व्यवहार कर रहा है. क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगेज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ट्रंप के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा,
क्यूबा को किसी भी देश को दी गई सुरक्षा सेवाओं के लिए किसी भी प्रकार का मुआवज़ा नहीं मिला है. अमेरिका से अलग, हमारी सरकार ऐसी नहीं है, जो दूसरे देशों के खिलाफ किराए के सैनिकों, ब्लैकमेल या मिलिट्री दबाव का इस्तेमाल करती हो. किसी भी दूसरे देश की तरह, क्यूबा को उन बाज़ारों से तेल इम्पोर्ट करने का पूरा अधिकार है, जो इसे एक्सपोर्ट करने को तैयार हैं. क्यूबा अमेरिका के एकतरफ़ा उपायों के दखल और अधीनता के बिना अपने आर्थिक संबंध बढ़ाने के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकता है.

यह भी पढ़ें- ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का 'कार्यवाहक राष्ट्रपति' बताया, एडिटेड फोटो शेयर की
हालांकि ट्रंप कहां मानने वाले हैं. मार्को रूबियो के क्यूबा के राष्ट्रपति बनने के विचार का समर्थन करने के बाद ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट यानी कार्यवाहक राष्ट्रपति बता दिया. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें उनके नाम और तस्वीर के नीचे वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट लिखा हुआ है.
वीडियो: दुनियादारी: ईरान में भारी विरोध प्रदर्शन के पीछे ट्रंप और नेतन्याहू का हाथ?











.webp?width=275)

.webp?width=275)



.webp?width=120)



