The Lallantop

भीड़ के कारण पटरी पर गिरे बच्चों के ऊपर से गुजरने लगी ट्रेन, मां ने ऐसे बचाया

मां अपने बच्चों के साथ भीड़ में फंस गई. धक्का-मुक्की के बीच बच्चे फिसलकर ट्रेन की पटरियों के बीच गिर गए.

Advertisement
post-main-image
ट्रेन गुजरने के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' ये कहावत बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर सच होते दिखा. जहां से पटरियों पर गिरे बच्चों की रक्षा करते हुए मां का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि ऊपर से ट्रेन गुजर रही है और मां ने अपने आंचल से बच्चों की ढालकर उनकी जान बचाई है. ये हादसा हुआ कैसे, पूरा मामला क्या है बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये वाकया दानापुर रेल मंडल का है. यहां के बाढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक परिवार दिल्ली जाने के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था. ट्रेन आने के बाद मां-बाप अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए आगे बढ़े. इसी बीच भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. किसी तरह बच्चों के पिता (रवि) ट्रेन की बोगी में चढ़ गए और अपना सामान रखने लगे. लेकिन मां अपने बच्चों के साथ भीड़ में फंस गई. धक्का-मुक्की के बीच बच्चे फिसलकर ट्रेन की पटरियों के बीच गिर गए. 

ये भी पढ़ें: मां ने पूछा- 'बेटा ये क्या कर दिया', फिर क्या बोला संसद घुसपैठ का आरोपी सागर

Advertisement

इसी बीच ट्रेन को हरी झंडी मिल गई और गाड़ी चलने लगी. ऐसे में कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, वहीं कुछ महिला को बचाने के लिए भी दौड़ने लगे. लेकिन तब तक ट्रेन ने रफ़्तार पकड़ ली थी. हालांकि, ऐसे मुसीबत के वक्त महिला ने हिम्मत से काम लिया. उसने दोनों बच्चों के सिर को नीचे की तरफ़ झुका दिया और खुद उनपर ढाल बन कर अपने नीचे छिपा लिया. इसी बीच रवि भी ट्रेन से कूद गए. 

जैसे ही पूरी ट्रेन गुजर गई, महिला और बच्चों को बाहर निकाला गया. सब ये देखकर हैरान रह गए कि तीनों सुरक्षित थे. हालांकि, उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, घटना के वक्त महिला रेल पुलिस भी वहां पहुंची थी. उन्होंने सभी को पटरी से ऊपर खींचने में मदद की और रेल पुलिस अधिकारी को इस घटना की जानकारी दी. इसी बीच महिला का पति भी वहां पहुंच गया. रिपोर्ट के मुताबिक, ये परिवार बेगूसराय का रहने वाला है. इस पूरी अफरातफरी के दौरान उनका सामान ट्रेन में ही छूट गया. फिलहाल, उन्होंने 139 हेल्पलाइन नंबर पर इसकी जानकारी दे दी है.

Advertisement

वीडियो: शहीद की मां रोती रही, योगी के मंत्री फोटो खिंचाते रहे

Advertisement