देसी 'पाइरेट्स ऑफ़ कैरिबियन' 'एक योद्धा - शूरवीर' का नया ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर आया है. लग रहा था इस साल की बाहुबली है लेकिन जब देखे तो मामला कुछ औरै निकला. देखो.

फोटो - thelallantop
पाइरेट्स ऑफ़ कैरिबियन देखे हो? अगर देखे हो और मन लगा के देखे हो तो इतना बता दें कि ये वाला ट्रेलर देखते हुए तुम्हारे पैर कुलबुलाएंगे. अपने ही आप मुट्ठी बंध जायेगी और रह-रह कर मेज पर आवाज़ करते हुए गिरेगी. "अबे यार!" और "ये क्या है?" जैसी आवाजें खुद-ब-खुद निकलने लगेंगी.
काहे?
अरे भइय्या इस ट्रेलर को देखकर ऐसा लगेगा जैसे दूर किसी पैरेलल यूनिवर्स में किसी बदनसीब कुत्ते को क्रॉस-ब्रीड किया जा रहा होगा. ठीक वैसे जैसे यहाँ बाहुबली और पाइरेट्स ऑफ़ कैरिबियन के बीच क्रॉस ब्रीड किया गया है. फिल्म में पाइरेट्स ऑफ़ कैरिबियन इंडियन स्टाइल में ठेली गयी है. हमको तो काली मिर्च और चाट मसाला ऊपर से छिड़की हुई ठेले पे मिलने वाली चाउमीन याद आ गयी जिसमें चीन का उतना ही योगदान बच जाता है जितना कांग्रेस के उत्थान में राहुल गांधी का. चाउमीन की बात आई है तो खिचड़ी कैसे पीछे रहे? ऐक्टर्स की खिचड़ी है. विद्या बालन हैं, तब्बू हैं, जेनेलिया डिसूज़ा हैं, प्रभुदेवा हैं और पृथ्वीराज हैं. मार-धाड़ हचक के है. वीएफ़एक्स ठोंक के इस्तेमाल हुआ है. ट्रेलर देखो. https://www.youtube.com/watch?v=vFqB2SIZov4