The Lallantop

आ गया है 'एयरलिफ्ट' का ट्रेलर!

जिसमें अक्षय कुमार 50 शेड्स ऑफ ग्रे कलर वाली दाढ़ी में लग रहे हैं किलर.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
ओब्बेटे! ट्रेलर आ गया है 'एयरलिफ्ट' का. जिसमें अक्षय कुमार 50 शेड्स ऑफ ग्रे कलर वाली दाढ़ी में लग रहे हैं किलर. देखा क्या? नहीं देखा तो ये रहा: https://www.youtube.com/watch?v=vb5xCMbMfZ0 फिल्म की सेटिंग है 1990 के कुवैत की. सीन ये है कि सद्दाम हुसैन ने कर दिया है कुवैत पर हमला. इराकी सेना कुछ ही घंटों में पूरे शहर पर कब्जा कर लेती है. रंजीत कत्याल यानी अपने 'सीधे साढ़े अक्षय' सिर्फ अपनी फैमिली ही नहीं, एक लाख 70 हजार भारतीयों के साथ फंसा है लड़ाई की आग में जलते हुए शहर में. कैसे बन जाता है रंजीत सबका हीरो, देखेंगे 'एयरलिफ्ट' में. अक्षय के साथ फिल्म में हैं निमरत कौर जो कर रही हैं उनकी पत्नी का रोल. फिल्म के डायरेक्टर है राजा कृष्ण मेनन. म्यूजिक है अमाल मलिक और अंकित तिवारी का. 'एयरलिफ्ट' के अलावा हम कर रहे हैं 2016 में आने वाली इन फिल्मों का इंतजार.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement