The Lallantop

बिहार में बालू माफिया बेखौफ, अवैध खनन रोकने गए एसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया

बिहार के नवादा जिले की घटना.

Advertisement
post-main-image
पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाकर फरार ड्राइवर (साभार - आजतक)

बिहार के नवादा जिले में एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने कथित रूप से एसआई पर बालू लदा ट्रैक्टर चढ़ा दिया और फिर मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर बालू के अवैध खनन में लगे थे. एसआई लल्लन प्रसाद को इसकी सूचना मिली तो वो अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे. आरोप है कि पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक नहीं रुका और लल्लन प्रसाद पर ट्रैक्टर चढ़ाकर ड्राइवर फरार हो गया. एसआई का प्राथमिकी उपचार सदर अस्पताल में हुआ. बेहतर इलाज के लिए उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े प्रतीक भान की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 25 जुलाई (मंगलवार) की सुबह लगभग 4 बजे हुई. एसआई लल्लन प्रसाद ने आजतक से बात करते हुए कहा,

'(मुझे) गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बालू का अवैध खनन कर ट्रैक्टर गुजर रहे थे. उसी सूचना के आधार पर टीम ने रेड की. हमने ट्रैक्टर को कोरियाना गांव के पास रोकने की कोशिश की, पर माफियाओं ने ट्रैक्टर से रौंद दिया.'

Advertisement

हमले में एसआई लल्लन प्रसाद के पैर में चोट आई है और उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिसकर्मी के घायल होने की ख़बर थाली थाना पहुंची तो पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. उसने बालू से लदे दो ट्रैक्टर्स को पकड़ा. हालांकि, इससे ठीक पहले ट्रैक्टर चालक अपने-अपने वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस दोनों ट्रैक्टर्स को जब्त कर उन्हें थाने ले गई. बालू माफियाओं से जुड़े दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

इनके नाम विपिन कुमार और राहुल कुमार हैं. दोनों थाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के रहने वाले हैं. ये दोनों लाइनर का काम करते हैं. मतलब ये लोग ट्रैक्टर्स को पुलिस के आने की जानकारी देते थे और गाड़ी पास कराने का काम करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक थाली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की जब्त किए गए बालू लदे दो ट्रैक्टर्स पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फरार ट्रैक्टर चालकों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

रजौली थाने के SDPO पंकज कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी होनी है. बालू माफियाओं के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साल 2022 में नवादा में बालू खनन के लिए टेंडर पास हुआ था. लेकिन सर्टिफिकेट नहीं दिए गए. ऐसे में यहां आए दिन अवैध खनन की घटना सामने आती रहती है.

वीडियो: बालू और मौरंग की धंधे में क्यों मारे जा रहे ईमानदार अफसर!

Advertisement