इंडिया टुडे ने 50 गैर राजनीतिक पावरफुल लोगों की लिस्ट जारी की है.(फोटोज- इंडिया टुडे)
इंडिया टुडे मैगजीन ने देश के 50 पावरफुल लोगों की लिस्ट बनाई है. लिस्ट का नाम है 'ऊंचे और असरदार'. ये इसका 16वां एडिशन है. लिस्ट में 50 लोग हैं. कई नए नाम, कई पुराने. एक भी नेता नहीं. क्योंकि देश के 10 सबसे ताकतवर नेताओं की अलग से लिस्ट बनी है.
1. मुकेश अंबानी(62 वर्ष)
कौन - सीएमडी, रिलायंस इंडस्ट्रीज
क्यों - रिलायंस देश की सबसे ज्यादा पैसे वाली कंपनी है. 24 जुलाई तक इसकी मार्केट वैल्यू 8 लाख करोड़ रुपये थी. दुनिया भर में मंदी के दौर में रिलायंस ने इस साल 45 पर्सेंट का प्रॉफिट कमाया.
क्या आप जानते हैं - दुनिया के 13वें सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने एक कांग्रेसी कैंडिडेट के लिए वोट मांगे. साउथ दिल्ली के कांग्रेसी कैंडिडेट मिलिंद देवड़ा के लिए. वजह, पुरानी दोस्ती. मिलिंद के पिता मुरली मुकेश के पिता धीरूभाई के दोस्त थे. और दोस्ती बनी रहती है. कभी कभी.
2. कुमार मंगलम बिरला(52 वर्ष)
कौन- चेयरमैन, आदित्य बिरला ग्रुप
क्यों - भारत की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी बनाई. आइडिया का वोडाफोन के साथ विलय करके. इसके जून तक 38.75 करोड़ कस्टमर्स थे. कंपनी का रेवेन्यू 3.3 लाख करोड़ रुपये है.
क्या आप जानते हैं - कुमार की देखरेख में आदित्य बिरला ग्रुप 24 गुना से भी ज्यादा बढ़ा. 1995 में कंपनी 2 अरब डॉलर से बढ़कर अब 48 अरब डॉलर से भी ज्यादा की हो गई है.
3. गौतम अडानी(57 वर्ष)
कौन- चेयरमैन, अडानी ग्रुप
क्यों - अडानी पावर आज भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है. अडानी पोर्ट्स सबसे बड़ा वाणिज्यिक बंदरगाह ऑपरेटर है. अडानी को बंदरगाहों का बादशाह भी कहा जाने लगा है. आज उनकी कंपनी का रेवेन्यू 89,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.
क्या आप जानते हैं- अडानी कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़कर बिजनेस में आए थे. अब देश के सबसे ताकतवर आदमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं. उनकी लिस्टेड 6 कंपनियों के शेयरों का मूल्य पिछले 30 वर्षों में 600 गुना तक बढ़ा.
4. उदय कोटक(61वर्ष)
कौन - संस्थापक, कोटक महिंद्रा
क्यों - कोटक महिंद्रा आज देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. उनके बैंक ने 4.29 लाख निचले आय वर्ग के परिवारों को अपने साथ जोड़ा. ज्यादातर ऋण खेती और संबद्ध कामों में सक्रिय महिलाओं को दिए गए. - वे मोदी सरकार के वित्तीय सलाहकार के रूप में उभरे हैं. उन्हें संकट में फंसी IL&FS को उबारने के लिए इसका चेयरमैन भी बनाया गया है.
क्या आप जानते हैं - भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से उनके बैंक पर जुलाई 2019 में 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसका कारण हिस्सेदारी कम करने से जुड़े नियमों की अनदेखी है. यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में लंबित है.
5. आनंद महिंद्रा (64वर्ष)
कौन - चेयरमैन, महिंद्रा ग्रुप
क्यों - उनकी कंपनी 1.41 करोड़ रुपये की हो गई है. ऑटोमोबाइल के साथ ही उनकी कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, रियल इस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिटेल, रूरल हाउसिंग फाइनेंस, हॉस्पिटैलटी और आईटी के क्षेत्र में आ गई है. -ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं. 70 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. सामाजिक मुद्दों पर बोलते रहते हैं. हाल ही में ग्लोबल क्लाइमेट ऐक्शन समिट में भारत को लीड किया था.
क्या आप जानते हैं - लीक से हटकर काम करते हैं. नवंबर 2018 में फेमस चेक ब्रैंड जावा मोटरसाइकल को फिर से भारत में लॉन्च किया. ये प्रयोग इतना चला कि इसकी बुकिंग बंद करनी पड़ी और फिलहाल जावा की बाइक 6 महीने की वेटिंग पर मिल रही है. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने पर भी वो तेजी से काम कर रहे हैं.
6. रतन टाटा(61वर्ष)
कौन - चेयरमैन एमिरेटिस, टाटा संस
क्यों - नामी उद्योगपति होने के अलावा वो 20 से ज्यादा स्टार्ट अप को फंडिंग दे चुके हैं. इनमें ओला इलेक्ट्रिक, पेटीएम, कारदेखो, अर्बनलैडर और लेंसकार्ट शामिल हैं. - सोशल सेक्टर में भी बड़ा काम है. कैंसर के मरीजों को घर के नजदीक सस्ती सुविधाएं मिलें, इसके लिए काम कर रहे हैं. स्वच्छ भारत मिशन में भी मदद कर रहे हैं. टाटा ट्रस्ट ने 2018-19 में 1500 करोड़ रुपये सामाजिक क्षेत्र में खर्च किए.
क्या आप जानते हैं - 1991 में जेआरडी टाटा की विरासत संभालने से पहले रतन टाटा ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्चर की पढ़ाई पूरी की थी. तब वो अमेरिका में स्थायी तौर पर बसने की सोच रहे थे.
7. विराट कोहली(30 वर्ष)
कौन - कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम क्यों - दुनिया मानती है कि विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट के सभी फॉर्मैट में सबसे बेहतरीन बैट्समेन हैं. 2018 में उन्हें आईसीसी ने ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया था. - वे लगातार दूसरे साल विज्ञापन करने वालों में टॉप पर हैं. फिलहाल वो 24 ब्रांड से जुड़े हैं. फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट्स की सूची में वे इकलौते भारतीय हैं.
क्या आप जानते हैं - एक बात कोहली के बारे में कम ही लोग जानते होंगे. वो दो बार विकेट कीपिंग कर चुके हैं. जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2013 में टेस्ट मैच में. और ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 2015 में एक वनडे में.
8. एन. चंद्रशेखरन(56 वर्ष)
कौन- चेयरमैन, टाटा संस
क्यों - टाटा इलेक्ट्रिक गाड़ियां ला रहा है. उसे चंद्रशेखरन ही लीड कर रहे हैं. मोबाइल फोन के बिजनेस में घाटे को देखते हुए उसे बंद करने का कड़ा फैसला किया. टाटा टेली का एयरटेल में विलय किया.
क्या आप जानते हैं - चंद्रशेखरन को टाटा टेली में एक झटका भी मिला. उन्हें इस कंपनी पर कर्ज के निपटारे और स्पेक्ट्रम के बकाये के तौर पर 50 हजार करोड़ रुपये चुकाने पड़े थे.
9. अमिताभ बच्चन (76 वर्ष)
कौन- अभिनेता
क्यों - बॉक्स ऑफिस में उनकी धमक अब भी बरकरार है. उनकी आखिरी फिल्म बदला ने करीब 88 करोड़ रुपये कमाए थे. भरोसेमंद ब्रांड हैं. विज्ञापन के मामले में वे 7वें नंबर पर हैं. उनका ब्रैंड मूल्य 4.12 करोड़ रुपये का है. 22 कंपनियों से फिलहाल उनका कॉन्ट्रैक्ट है.
क्या आप जानते हैं- इस उम्र में भी बिग बी के पास काम की कमी नहीं है. उनकी पांच फिल्में कतार में हैं. नाम है झुंड, चेहरे, गुलाबा सिताबो, ब्रम्हास्त्र और तमिल की भी एक फिल्म है. नाम उयरंथा मनिथन.
10.शिव नाडर(74 वर्ष)
कौन- संस्थापक और चेयरमैन, एचसीएल
क्यों - फोर्ब्स 2019 की अरबपतियों की लिस्ट में नाडर 82वें पायदान पर थे. वे आईटी इंडस्ट्री के मास्टर हैं. उनकी कंपनी एचसीएल देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है.
क्या आप जानते हैं - पैसा कमाने के साथ ही वो पैसा दान देने के मामले में बहुत आगे हैं. उन्होंने करीब 66.2 करोड़ डॉलर(45 अरब से ज्यादा रुपये) शिव नाडर फाउंडेशन को दान ने दिए जो जरूरतमंदों को शिक्षा मुहैया कराने के मकसद से काम करती है. उन्होंने हाल में जिस नगर निगम के स्कूल में पढ़ाई की थी. उसे 15 करोड़ दान दिए.
11.अजय पीरामल(63 वर्ष)
कौन- चेयरमैन, पीरामल समूह
क्यों - अपनी दवाइयां बनाने वाली घरेलू कंपनी ऐबट लैबोरेट्रीज को बेचकर 15000 करोड़ रुपये हासिल किए. फिर इस पैसे को रियल एस्टेट, हेल्थकेयर प्रबंधन औऱ वित्तीय सेवाओं में लगाया. नतीजे अच्छे रहे. पीरामल इंटरप्राइजेज का पिछले साल के मुकाबले 24 फीसदी इजाफा हुआ. 25 फीसदी मुनाफा बढ़ा सो अलग.
क्या आप जानते हैं - इन्हीं अजय पीरामल के बेटे से 12 दिसंबर 2018 को मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने शादी की थी.
12. अजीम एच प्रेमजी(73 वर्ष)
कौन- चेयरमैन, विप्रो लिमिटेड
क्यों - क्योंकि वो दुनिया के सबसे दरियादिल अरबपतियों में से एक हैं. उन्होंने 1.4 लाख करोड़ रुपये की धनराशि अपनी चैरिटेबल शाखा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को दान दे दी थी. कई स्टार्टअप में भी उन्होंने मदद की है.
क्या आप जानते हैं - अजीम प्रेमजी रिटायर होने जा रहे हैं. हालांकि वे फाउंडेशन के चेयरमैन बने रहेंगे. उनके बेटे रिशाद प्रेमजी 31 जुलाई से विप्रो लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बन गए हैं.
13. सज्जन जिंदल(59 वर्ष)
कौन - चेयरमैन और एमडी, जेएसडब्लू ग्रुप
क्यों - सज्जन ने जेएसडब्लू स्टील को देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी बना दिया है. इस कंपनी ने 2019 में सबसे ज्यादा 84,757 करोड़ रुपये की कमाई और 7524 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया.
क्या आप जानते हैं - उन्हें कारोबारी मामलों में प्रधानमंत्री मोदी का कान माना जाता है. सज्जन बैडमिंटन के शौकीन हैं और कारखानों में भी बैंडमिंटन कोर्ट बना रखा है.
14. अनिल अग्रवाल(65 वर्ष)
कौन - एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, वेदांता रिसोर्जेज
क्यों - तांबे, जस्ते, लौह अयस्क और तेल तथा गैस में बड़ी मौजूदगी वाली अपनी कंपनी को मुश्किल कारोबारी माहौल से बाहर निकाला. नतीजा ये रहा कि ग्रुप की कमाई 2018-19 में 90,901 करोड़ रुपये थी. - कंपनी ने दो-तीन साल में सभी कारोबारों में 50 फीसदी उत्पादन बढ़ाने के लिए 55000 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है. उनकी कंपनी ने हाल में 53 नए तेल ब्लॉक हासिल किए.
क्या आप जानते हैं - अनिल ने अपनी संपत्ति का 75 प्रतिशत सामाजिक भलाई में खर्च करने का संकल्प लिया है.
15. उदय शंकर (57 वर्ष)
कौन - प्रेसिडेंट, द वॉल्ट डिज्नी कंपनी एशिया पैसिफिक और चेयरमैन, स्टार एंड डिज्नी इंडिया
क्यों - डिज्नी की ओर से ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स ग्रुप को 4.9 लाख करोड़ रुपये में खरीदा और इससे वे सबसे बड़े मीडिया और मनोरंजन समूहों में से एक के मुखिया हैं. इसके 60 से ज्यादा टीवी चैनल हैं. 100 से ज्यादा देशों में 79 करोड़ के ऊपर दर्शक हैं. उनका स्ट्रीमिंग चैनल हॉटस्टार भी छाया हुआ है.
क्या आप जानते हैं - अपनी कंपनी में लैंगिक अधिकारों की दिशा में बड़ी पहल की. कंपनी के एलबीजीटी कर्मचारियों के पार्टनर स्वास्थ्य बीमा हासिल कर सकते हैं जिसमें मैटरनिटी, पैटरनिटी और आईवीएफ शामिल हैं.
16. अमित अग्रवाल (45 वर्ष)
कौन - सीनियर वीपी एंड कंट्री मैनेजर, अमेजन इंडिया
क्यों - अमेजन इंडिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी है. उसकी बिक्री 31 मार्च 2018 तक 7.5 अरब डॉलर थी. जबकि फ्लिपकार्ट की सेल 6.2 अरब डॉलर रही.
क्या आप जानते हैं - अमित 2013 में अमेजन से जुड़ने से पहले अमेरिका में जॉब करते थे. 6 साल में कंपनी को टॉप पर ले आए.
17. श्री श्री रविशंकर(63 वर्ष)
कौन - संस्थापक, आर्ट ऑफ लिविंग
क्यों- विवादों को सुलझाने में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रामजन्मभूमि मसले की मध्यस्थता करने वाली कमिटी का सदस्य चुना. - उन्होंने ड्रग फ्री इंडिया प्रोग्राम शुरू किया जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के मुताबिक वो कमसेकम 41 नदियों को बचाने और उन्हें नया जीवन देने में सहायता कर चुके हैं.
क्या आप जानते हैं- उन्हें 7 भाषाएं आती हैं. साल में 180 दिन विदेश में अपने शांति के मिशन के लिए काम करते हैं.
18. संजय गोयनका(58 वर्ष)
कौन- चेयरमैन, आरपी संजीव गोयनका समूह
क्यों - जिस समय तमाम कंपनियां डूब रही हैं. उनकी कंपनी ने टैक्स देने के बाद मुनाफे में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की. ये स्पेंसर्स रिटेल में आई तेजी, पावर कंपनियों में वृद्धि और सारेगामा में मुनाफे के कारण हुआ.
क्या आप जानते हैं- संजय बहुत आध्यात्मिक किस्म के आदमी हैं. रोज 45 मिनट मेडिटेशन करते हैं.
19. हरीश साल्वे(64 वर्ष)
कौन - वकील
क्यों - ब्रिटेन में रहने वाले वे ऐसे वकील हैं जिनकी जरूरत भारत को तब पड़ती है जब कोई अंतरराष्ट्रीय मुकदमा लड़ना होता है. कुलभूषण जाधव का मसला ताजा है, जिसमें उन्हीं की वजह से जाधव की फांसी रुकी. - वे सबसे बड़े कॉर्पोरेट वकील हैं. के जी बेसिन गैस विवाद को लेकर सरकार के खिलाफ अंबानी की लड़ाई से लेकर वोडाफोन टैक्स विवाद में वकालत कर चुके हैं.
क्या आप जानते हैं- साल्वे चार्टर्ड अकाउंटेंट से वकील बने हैं. वे सबसे ज्यादा मुकदमे जीतने वाले वकीलों में एक हैं. जाधव की फीस लड़ने के लिए उन्होंने मात्र एक रुपये लिए थे.
20. सुनील भारती मित्तल(61 वर्ष)
कौन - संस्थापक और अध्यक्ष, भारती इंटरप्राइजेज
क्यों - वे भारत में संचार क्रांति के अग्रणी रहे हैं. 40 करोड़ ग्राहकों के साथ उनकी कंपनी एयरटेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी है. 16 देशों में उनकी कंपनी सेवाएं देती है.
क्या आप जानते हैं - 2017 में वे 750 से अधिक मोबाइल ऑपरेटरों और 350 अन्य कंपनियों की वैश्विक संस्था ग्रुप स्पेशल मोबाइल एसोसिएशन की अध्यक्षता कर चुके हैं.
21. अक्षय कुमार(51वर्ष)
कौन - अभिनेता
क्यों - 6.5 करोड़ डॉलर के साथ वे एकमात्र भारतीय अभिनेता जिनका नाम 2019 में फोर्ब्स के सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले कलाकारों की सूची में शामिल किया गया था.
क्या आप जानते हैं - अक्षय कुमार अपनी कैनेडियन नागरिकता को लेकर विवादों में रहते हैं. उनके पास ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट है. उन्होंने बैंगकॉक में मार्शियल आर्ट की भी ट्रेनिंग की है.
22. आदित्य पुरी (69 वर्ष)
कौन- मैनेजिंग डायरेक्टर, एचडीएफसी बैंक
क्यों- देश में 5103 ब्रांच और 13,160 एटीएम वाले सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक को 2018-19 में पिछले साल से 21 प्रतिशत अधिक शुद्ध लाभ अर्जित करने में सफलता दिलाई.
क्या आप जानते हैं - सेलफोन नहीं रखते. सबसे पहले ऑफिस पहुंचते हैं और सबसे पहले निकलते हैं.
23. नीता अंबानी (55 वर्ष)
कौन- चेयरपर्सन, रिलायंस फाउंडेशन
क्यों- आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन. इंडियन सुपर लीग फुटबाल की चेयरपर्सन. 2016 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी में सदस्य चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला.
क्या आप जानते हैं - बड़े लोगों के बड़े शौक होते हैं. मगर नीता इसके साथ काफी धार्मिक भी हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर वे अपने घर एंटीलिया में मुंबई की सबसे महंगी पार्टी का आयोजन करती हैं.
24. अजय सिंह ( 54 वर्ष)
कौन- चेयरमैन, स्पाइस जेट
क्यों- स्पाइसजेट का शुद्ध घाटा जो 2014-15 में 1003 करोड़ रुपए था, वो 2018-19 में मात्र 351 करोड़ रह गया.
क्या आप जानते हैं - अजय सिंह अपने विमानों का नाम मसालों के नाम पर रखते हैं. जैसे दालचीनी, काली मिर्च आदि.
25. बाबा रामदेव (53 वर्ष)
कौन- योग गुरु, उद्यमी
क्यों- पतंजलि प्रोडक्ट्स की वृद्धि दर लड़खड़ाने के बावजूद योग की दुनिया में सफलता की लहरों पर सवारी जारी है. 21 जून को योग दिवस पर उन्होंने ब्रम्हांड के सबसे बड़े वार्षिक योग प्रदर्शन का आयोजन किया था.
क्या आप जानते हैं - बाबा रामदेव के पास कोई बैंक खाता नहीं है. पतंजलि उत्पादों से प्राप्त धन को फिर से व्यापार में ही लगा देते हैं.
26. विनीत जैन (51 वर्ष)
कौन- एमडी, बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी लिमिटेड
क्यों- बीसीसीएल या टाइम्स ग्रुप देश का नं-1 मीडिया ग्रुप है. जिसका राजस्व 9000 करोड़ रुपए से अधिक है.
क्या आप जानते हैं - विनीत जैन ने क्यूरेका नामक एक रोजाना लाइव क्विज शो ऐप लॉन्च किया है. जहां ट्रिविया/क्विज शो में भाग लेकर नकद पुरस्कार जीता जा सकता है.
27. रणवीर सिंह (34 वर्ष)
कौन- अभिनेता
क्यों- बॉक्स ऑफिस का बादशाह होने के साथ-साथ वे एक ब्रांड मैग्नेट हैं. 28 ब्रांड्स का चेहरा होने के कारण रणवीर हर जगह छाए रहते हैं.
क्या आप जानते हैं - 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर मूवी बना रहे हैं तो खुद ही क्रिकेट सीख रहे हैं. 2019 वर्ल्डकप के दौरान कमेंट्री में भी हाथ आजमा लिया बंदे ने.
28. शशि थरूर (63 वर्ष)
कौन- सांसद, तिरुवनंतपुरम
क्यों- भाजपा के दबदबे वाले राजनैतिक माहौल में संघ परिवार की नीतियों से लेकर मोदी सरकार की विदेश नीति की बखिया उधेड़ने में वो लगे रहते हैं.
क्या आप जानते हैं - उनकी अंग्रेजी देखकर बड़े-बड़े विद्वान अचकचा जाते हैं. लेकिन थरूर का दावा है कि कई साल से उन्होंने डिक्शनरी को खोला तक नहीं.
29. सलमान खान (53 वर्ष)
कौन- अभिनेता
क्यों- पिछली दो फिल्म रेस 3 और भारत ने फेल होने के बावजूद 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया.
क्या आप जानते हैं- कई लोगों के लिए बॉलीवुड में एंट्री का रास्ता खोला.
30. आर. सी. भार्गव (84 वर्ष)
कौन- अध्यक्ष, मारुति सुजुकी इंडिया
क्यों- पिछले 38 सालों से देश के वाहन उद्योग की सबसे जानी-मानी शख्सियत. दो करोड़ ग्राहकों तक पहुंच.
क्या आप जानते हैं - देश भर में 110 आईटीआई को पंचवर्षीय आईटीआई विकास योजना के तहत मदद दी.
31. महेंद्र मोहन गुप्ता ( 77 वर्ष) और संजय गुप्ता ( 55 वर्ष)
कौन- सीएमडी और सीईओ जागरण प्रकाशन लिमिटेड
क्यों- दैनिक जागरण अखबार पाठकों की संख्या के मामले में 15 वर्ष से लगातार पहले स्थान पर.
क्या आप जानते हैं - महेंद्र और संजय दोनों ही क्रिकेट फैन हैं और यात्राएं करने का शौक है.
32. संजीव पुरी (57 वर्ष)
कौन- चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, आईटीसी
क्यों- होटल से लेकर एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का 2018-19 के लिए कुल शुद्ध लाभ 13 हजार करोड़ तक पहुंचाया. जो पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी अधिक है.
क्या आप जानते हैं - उनकी कंपनी में बिजली की कुल खपत का 41 फीसदी हिस्सा अक्षय ऊर्जा का रहता है. माने सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी वगैरह से बिजली बनाके इस्तेमाल करते हैं.
33. विजय शेखर शर्मा (41 वर्ष)
कौन- फाउंडर और सीईओ, पेटीएम
क्यों- भारतीयों को पैसे खर्च करने का नया तरीका बताया. पिछले एक साल में उनकी कुल संपत्ति में एक अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. 2.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वे देश के सबसे युवा अरबपति हैं.
क्या आप जानते हैं - अपने शुरुआती दौर में उन्होंने इंडिया टुडे में फोटो रिसर्चर के रूप में काम किया था.
34. डॉ. नरेश त्रेहन (72 वर्ष)
कौन- चेयरमैन और एमडी, मेदांता
क्यों- देश के सबसे जाने-माने और कामयाब हृदय रोग विषेशज्ञ. सरकार के साथ मिलकर भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
क्या आप जानते हैं - वे अब तक 60 हजार से ज्यादा ओपन हार्ट सर्जरी कर चुके हैं.
35. राहुल भाटिया ( 58 वर्ष)
कौन- एमडी, इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज
क्यों- उठापटक के दौर में भी इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में अपना अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा दर्ज किया.
क्या आप जानते हैं - जमीनी आदमी हैं. एक बार महत्वपूर्ण बैठक में वैगन आर कार में बैठकर पहुंचे. जबकि बाकी दिग्गज लग्जरी कारों में वहां आए थे.
36. रजनीकांत (68 वर्ष)
कौन- अभिनेता, पॉलिटिशियन
क्यों- उम्र आड़े नहीं आती. वे अपनी 168वीं फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. - 2021 में विधानसभा चुनावों में राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है.
ट्रिविया- राजनीति के साथ सामाजिक काम शुरू कर दिए हैं. उनकी कंपनी ने चेन्नई में जल संकट के दौरान पानी के टैंकर भेजे. जिन पर रजनीकांत की फोटो लगी थी.
37. संजीव बजाज (49 वर्ष)
कौन- एमडी और सीईओ, बजाज फिनसर्च
क्यों- बजाज की देखरेख में बजाज फिनसर्व का राजस्व 30 फीसदी बढ़ गया. कर हटाके मुनाफा भी 3219 करोड़ का रहा.
क्या आप जानते हैं - 1926 में बजाज कंपनी की शुरुआत जमनालाल बजाज ने मुंबई से की थी. ग्रुप की आज 37 से ज्यादा कंपनीज और 45000 से ज्यादा कर्मचारी हैं.
38. दिलीप संघवी (63 वर्ष)
कौन- फाउंडर और एमडी, सन फार्मा
क्यों- अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के चेतावनी पत्रों की चुनौतियों के बावजूद सन फार्मा ने 2018-19 में 10 फीसदी ज्यादा कमाई की.
क्या आप जानते हैं - सन फार्मा, अमेरिका में सीधे कस्टमर तक पहुंचने का प्रयोग करने वाली पहली भारतीय कंपनी है.
39. किरण मजूमदार शॉ ( 66 वर्ष)
कौन- चेयरमैन और एमडी, बायोकॉन लिमिटेड
क्यों- 1978 में देश की सबसे बड़ी बॉयो-फार्मास्युटिकल कंपनी की स्थापना की. अपने दम पर देश की सबसे अमीर महिला व्यवसायी बनीं.
क्या आप जानते हैं - सोशली भी एक्टिव रहती हैं. बेंगलुरू के लोगों को प्रेरित किया कि वो बेंगलुरू पॉलिटिकल एक्शन कमिटी के जरिए शहर को बेहतर बनाएं. सरकार की आलोचना से भी नहीं कतराती हैं.
40. सद्गुरु जग्गी वासुदेव ( 61 वर्ष)
कौन- आध्यात्मिक नेता और एक्टिविस्ट
क्यों- उनकी रैली फॉर रिवर्स पर्यावरण बचाने का बड़ा आंदोलन है. जिसे 16.2 करोड़ लोगों ने समर्थन दिया. यह अभियान 40 करोड़ लोगों तक पहुंचा. योग गुरु के मामले में वो बाबा रामदेव को टक्कर देते दिखते हैं.
क्या आप जानते हैं - जग्गी वासुदेव के पिता रेलवे में आंखों के डॉक्टर थे. उन्होंने माइसोर यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिटरेचर में ग्रैजुएशन किया है.
41. पवन मुंजाल (61 वर्ष)
कौन- चेयरमैन, एमडी व सीईओ, हीरो मोटोकॉर्प
क्यों- दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी के अगुआ. समूचे उद्योग में बिक्री गिर रही है. इसके बावजूद कंपनी ने अपनी अव्वल स्थिति कायम रखते हुए 2018-19 में 78 लाख यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री की.
क्या आप जानते हैं - पवन मकैनिकल इंजीनियर हैं. वो वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मेंबर भी हैं.
42. दीपिका पादुकोण ( 33 वर्ष)
कौन- एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर
क्यों- उनकी ब्रांड वैल्यू 707 करोड़ रुपए है. भारत में उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं.
क्या आप जानते हैं- दीपिका पादुकोण की कंपनी सुंदरता बढ़ाने का दावा करने वाली चीजें जैसे क्रीम इत्यादि बनाती है.
43. रितेश अग्रवाल (25 वर्ष)
कौन- फाउंडर, ओयो होटल्स एंड होम्स
क्यों- ओयो के पास देश के 23 हजार से ज्यादा होटलों में 10 लाख से अधिक कमरे और दुनिया भर में 46 हजार से अधिक घर हैं.
क्या आप जानते हैं - रितेश ने फॉर्ब्स की टायकून्स ऑफ टूमॉरो सूची में अपनी जगह बनाई है.
44. किरण नाडर (68 वर्ष)
कौन- चेयरपर्सन, किरण नाडर म्यूजियम ऑफ आर्ट
क्यों- किरण ने इस साल 5वें वेनिस बाइएनाले में भारत का पवेलियन तैयार किया. जहां भारत के इस पवेलियन की रेटिंग शीर्ष पवेलियनों में हुई थी. - नोएडा में 3.5 एकड़ में एक संपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र के साथ-साथ एक म्यूजियम बनवा रही हैं.
क्या आप जानते हैं- किरण 1987 से ब्रिज खेल रहीं हैं. उनकी टीम ने 5वें कॉमनवेल्थ नेशंस ब्रिज चैंपियनशिप 2018 में गोल्ड मेडल जीता था.
45. बाइजू रवींद्रन ( 39 वर्ष)
कौन- फाउंडर और सीईओ, बाइजूज
क्यों- बाइजू दुनिया की सबसे मूल्यवान एडू-टेक कंपनी है. जिसका मूल्य लगभग 5.4 अरब डॉलर आंका गया है. इनके 20.4 लाख पेड यूजर्स हैं.
क्या आप जानते हैं - बाइजू पेशे से इंजीनियर हैं. संयोगवश उद्यमी और इंट्रेस्ट उनका अब भी टीचिंग में है.
46. प्रसून जोशी ( 47 वर्ष)
कौन- कवि, गीतकार, सीईओ और सीसीओ, मैक्केन इंडिया
क्यों- उनकी ऐड एजेंसी मैक्केन इंडिया ने कान लॉयंस फेस्टिवल में गोल्ड मेडल जीता.
क्या आप जानते हैं? वे पीएम के पसंदीदा कवि हैं. उनका गीत सौगंध मुझे इस मिट्टी की को पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 बार पढ़ा है.
47. एकता कपूर (44 वर्ष)
कौन- जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर, बालाजी टेलीफिल्म्स
क्यों- ऑल्ट बालाजी के साथ वे वीडियो ऑन डिमांड का फलक भी फतह कर रही हैं. अप्रैल 2017 में स्थापना के बाद से कंपनी की कमाई में 600 फीसद का इजाफा हुआ है.
क्या आप जानते हैं? अपने पायलट एपिसोड की पहली प्रति मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में अर्पित करती हैं.
48. दुती चंद (23 वर्ष)
कौन- ओलंपिक एथलीट
क्यों- वैश्विक मुकाबले में गोल्ड जीतने वाली अब तक की महज दूसरी भारतीय धाविका हैं. अपना समलैंगिक होना खुलेआम जाहिर करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी.
क्या आप जानते हैं? दुती चंद कारों की शौकीन हैं. एक समय उनके पास 15 कारें थीं. फिलहाल उनके पास एक बीएमडब्ल्यू और एक फोर्ड इकोस्पोर्ट है.
49. मोनिका शेरगिल (44 वर्ष)
कौन- हेड, सीरीज, इंटरनेशनल ओरिजनल्स नेटफ्लिक्स इंडिया
क्यों- वीडियो स्ट्रीमिंग की दिग्गज कंपनी को इंडिया में तेजी से बढ़ा रही हैं. जो कि अमेरिका के बाद दूसरा सबसे तेज विस्तार है. 12 लाख से अधिक ग्राहक हैं.
क्या आप जानते हैं- नेटफ्लिक्स से जुड़ने से पहले वायकॉम18 के वूट की कंटेंट प्रभारी थीं. वे ही गुलशन ग्रोवर की अदाकारी से सजी पहली मॉक्यूमेंटरी वेब सीरीज बैडमैन के पीछे थीं.
50. अमीश त्रिपाठी (41 वर्ष)
कौन- लेखक
क्यों- देश के सबसे ज्यादा लोकप्रिय लेखक. उनकी शिव पर लिखी सीरीज देश में सबसे तेजी से बिकने वाली बुक सीरीज है.
क्या आप जानते हैं? वे कहीं भी लिख सकते हैं मगर लिखते समय संगीत बजता रहना चाहिए और क्रीम बिस्किट होने चाहिए.