The Lallantop

ON कैमरा रिश्वत लेते पकड़े गए TMC के एक दर्जन नेता

मुकुल रॉय, सुब्रत मुखर्जी, सौगत रॉय जैसे बड़े नाम आए लपेटे में, TMC ने बताया बदनाम करने की कोशिश

post-main-image
Source- Youtube
बंगाल में चुनाव उतनी ही दूर रह गए हैं जितना नाक से नकसीर और ऐसे में ममता बनर्जी की टीएमसी की नाक में दम करने एक वीडियो आ गया है. नारद न्यूज ने एक स्टिंग किया है. जिसमें दावा किया गया है कि इम्पेक्स कन्सल्टेंसी नाम की एक फर्जी कंपनी का फेवर करने के लिए टीएमसी के नेता पैसे ले रहे हैं.

किसने कितने लिए?

1. मुकुल रॉय, पूर्व यूनियन और रेलवे मंत्री - 20 लाख 2. सुब्रत मुखर्जी, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री - 5 लाख 3. सुलतान अहमद, भाईसाब पंद्रहवीं लोकसभा में टूरिज्म वाले यूनियन मिनिस्टर हुआ करते थे, 5 लाख को बहक गए. 4. सौगत रॉय, अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर रहें, 5 लाख में विकास तलाशते धराए. 5. सुवेंदु अधिकारी, TMC का यूथ विंग है ना, उसके प्रेसिडेंट हैं, 4 लाख में चू गए. 6. काकोली घोष दास्तीदर, मैडम जी 4 लाख को लुडुस हो गईं. 7. प्रसून बनर्जी, फुटबॉलर या सिंगर वाले में कन्फ्यूज न होना, हावड़ा से सांसद हैं, 4 लाख को लसिया गए. 8. सुवोन चटर्जी, कोलकाता के मेयर हैं, 5 लाख को इनकी भी लार चू गई. 9. मदन मित्रा, पहिले ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हुआ करते थे, आज कल कैमरे पर 5 लाख मांगते दिखते हैं. 10,11 और 12. इकबाल अहमद, फरहाद हकीम और अहमद मिर्ज़ा, क्रमश: वेस्ट बंगाल असेंबली के मेम्बर, शहरी विकास मंत्री और पुलिस के बड़के अधिकारी हैं, इन्हें एक लाइन में लिख दिए क्योंकि 5-5 लाख के मगंतों के लिए हम 3 लाइन नहीं लिखना चाहते.   https://www.youtube.com/watch?v=fsWCZ4NNZhg वीडियो में जिन लोगों को पैसे लेते और धोखाधड़ी की हामी भरते दिखाया गया है. उनमें बड़े नाम पूर्व यूनियन मिनिस्टर और ममता के खासम-खास मुकुल रॉय, यूपीए के टाइम के यूनियन मिनिस्टर सौगत रॉय, महिला सांसद काकोली घोष दास्तीदर, तमलुक के सांसद सुवेंदु अधिकारी, सुलतान अहमद और सुब्रत मुखर्जी के हैं. CdfN3hzUIAA5h2_ हालांकि इसके बाद टीएमसी वाले भी मुआई मार के नहीं बैठे रहे डैरेक ओ'ब्रायन आए और बोले अरे ये सब तो ऐसे ही है. चुनाव होना है न, तो हमको फंसाया जा रहा है ऐसे ही.