The Lallantop

इस बच्ची ने दुनिया को दिए अनलिमिटेड क्यूटनेस से भरे 3 मिनट

ये हलके बैंगनी रंग का टूटू पहने क्यूट सी बच्ची नाचती हुई दिख रही है इतनी क्यूट कि आपका दिन भर का फ्रसट्रेशन हो, या ऑफिस की थकान, सब हो जाएगा छू.

Advertisement
post-main-image
इमेज सोर्स: यूट्यूब
एक कहावत है अंग्रेजी में. 'डांस लाइक नोबडी इस वाचिंग'. मतलब ऐसे नाचो कि कोई तुम्हें देख न रहा हो. और इसी कहावत को असलियत में बदलती दिख रही है ये हलके बैंगनी रंग का टूटू पहने क्यूट सी बच्ची. मतलब सिर्फ क्यूट नहीं. इत्ती क्यूट, इत्ती क्यूट कि जान निकाल दे. जोर्डिन नाम की ये प्री स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची स्कूल के एक फंक्शन में नाच रही है. स्कूल के एनुअल डे पर तो आप भी नाचे होंगे. और ये भी याद होगा कि स्टेप गलत करने पे कितनी जोर का तमाचा पड़ता है. पर इस बच्ची को न तो कोरिओग्राफर की डांट का डर है न मम्मी-पापा को एम्बैरेस करने का. ये तो मस्ती में जोर जोर से गा भी रही है. और लास्ट में जब ये फ्लाइंग किस देती है, तो लगता है स्क्रीन के अन्दर घुस कर इसके गालों को कर दें गूगली-वूगली-वुश. यूं ही नहीं इस विडियो के यूट्यूब व्यूज हैं एक करोड़ से भी ज्यादा. https://www.youtube.com/watch?v=qXowYIZpYpo 'ब्रॉडवे बेबी' गीत, जिसपर ये नाच रही है, मानो इसी बच्ची के लिए लिखा गया है. "I'm just a Broadway Baby. Walking off my tired feet. Pounding Forty-Second Street To be in a show. Oh... Broadway Baby, Learning how to sing and dance, Waiting for that one big chance"

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement