The Lallantop

'उन्होंने याकूब मेमन के लिए नमाज पढ़ी थी'

रोहित वेमुला सुसाइड केस: ABVP के उस लड़के ने तोड़ी चुप्पी, जिससे कथित झड़प से शुरू हुआ था बवाल.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला केस में अब उस ABVP लीडर का बयान सामने आया है, जिससे कथित तौर पर रोहित और दूसरे छात्रों की झड़प हुई थी. सुशील कुमार बीजेपी की स्टूडेंट विंग ABVP के लीडर हैं. अगस्त में उन्होंने शिकायत की थी कि वेमुला और चार दूसरे छात्रों ने उनसे मारपीट की और उन्हें पेट में चोट लगी. हालांकि बाद में एक अखबार ने दावा किया कि सुशील के पेट का एपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था और बाहरी चोट के कोई निशान नहीं थे. सुशील ने कहा कि उन लोगों ने याकूब मेमन के लिए नमाज अदा की थी. उनका आरोप है कि अंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (ASA) के लोग याकूब मेमन की फांसी का विरोध कर रहे थे. इस तस्वीर में रोहित और ASA के बाकी छात्र नजर आ रहे हैं. इनमें से एक बैनर पर लिखा है, 'तुम कितने याकूब मारोगे. हर घर से याकूब निकलेंगे.' सुशील कुमार ने कहा है कि रोहित इस तरह का लड़का नहीं था जो आसानी से सुसाइड कर ले. उन्होंने कहा, 'वह किस वजह से डिप्रेशन में गया, ये सवाल हम भी उठा रहे हैं. इसकी अच्छे से जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.' सुशील ने कहा, 'जिन हालात में रोहित ने सुसाइड किया, वो संदिग्ध थे. उसके दोस्त क्या कर रहे थे?' दिसंबर में रोहित और ASA के चार छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया था. वे क्लास नहीं ले सकते थे और हॉस्टल, लाइब्रेरी और कैंटीन में नहीं घुस सकते थे. इसके एक महीने बाद रोहित ने सुसाइड कर लिया.

दलित लेखक कंवल भारती की पोस्ट

रोहित वेमुला की खुदकुशी पर गुस्सा है. लोग खूब राय जाहिर कर रहे हैं. टीवी पर बहसें हो रही हैं. फेसबुक पर डीपी बदली जा रही हैं. इस बीच दलित लेखक कंवल भारती ने इस मसले पर दो पोस्ट लिखी हैं. हमें लगा कि आपको पढ़नी चाहिए. ये वही कंवल भारती हैं जिन्होंने 2013 में आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल केस में फेसबुक पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/kanwal.bharti/posts/10201103179098858?pnref=story"] [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/kanwal.bharti/posts/10201100067941081"]

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement