The Lallantop

आज़ादी के दिन ये पांच वीडियो भी देखें, दिन बन जाएगा!

15 अगस्त की रस्मी औपचारिकताओं से दूर. कुछ ताज़ा.

Advertisement
post-main-image
शॉर्ट फिल्म फेथ का एक दृश्य.

1. One Faith - A Short Film

एक छोटी सी फिल्म. इसमें आज का भारत है. आज का ही भारत है. जब दो कौमों के बीच दंगे के लिए इशारे भर की देर है. लेकिन ये फिल्म है. यहां उन आकाओं के इशारे नहीं चलेंगे जो युवाओं का इस्तेमाल चारे और चेतनाहीन ज़ॉम्बी की तरह करते हैं. यहां जो होता है वो ख़ुद युवाओं ने तय किया होता है कि वे क्या फैसले लिया करते हैं और जीवन के मायने उनके लिए क्या हैं! https://www.youtube.com/watch?v=V93NJw6BKCs

2. सोहणी धरती - ये पाक़ गीत है!

कोक स्टूडियो पाकिस्तान का यह छोटा सा वीडियो है तो पिछली अगस्त का लेकिन इस बार भी उसी जीवंतता के साथ हमारे सामने है. फरीदा ख़ानम की ख़नकती आवाज से लेकर अनवर मक़सूद, अली ज़फ़र, माई धाई, आरिफ लोहार, आतिफ असलम, बख़्शी बंधु, उमैर जसवाल, कर्तुलैन बलौच और अली सेठी तक नज़र आते हैं और सुनाई देते हैं. बेहद रोमांचित करने वाला. ये गीत सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही नहीं, सिर्फ उनका ही नहीं, पूरी मानवता का है. इस पूरी धरती का है. https://www.youtube.com/watch?v=DOBt2gmNx0I

3. एक गणराज्य - जिसका नाम है भारत

ईस्ट इंडिया कॉमेडी का ये वीडियो इस 15 अगस्त को बेहद ताज़ा बना देता है. इन युवाओं का भारत के राज्यों और उनके रिश्तों का हल्का-फुल्का नजरिया हमें भुजाएं फड़काती अतीवता से दूर रखता है. सहज रखता है. https://www.youtube.com/watch?v=zdstYkuQrgw

4. अमिताभ और राष्ट्रगान

पिछले साल 26 जनवरी को कोलकाता में रविंद्रनाथ टैगोर के आवास पर अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान गाया था. छोटा सा वीडियो है. इसमें बच्चन टैगोर की मूर्ति के पास खड़े हैं. वही टैगोर जिन्होंने लिखा था:
चित्त जहां भय शून्य हो माथे जहां उठे रहें ज्ञान जहां पर मुक्त हो गृह-प्राचीर से जहां खंडित न हो वसुंधरा जहां सत्य की गहराई से शब्द, हृदय से झरे जहां उत्थान के लिये अनेक हाथ उठे रहे...
https://www.youtube.com/watch?v=ALXTHUKyYVQ

5. भारत का Exit Interview (1947)

एआईबी के युवाओं की ये प्रस्तुति बहुत गुदगुदाती भी है और मारक भी. ये वीडियो आपका दिन बना देगा. https://www.youtube.com/watch?v=hrbM96jPtGQ

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement