''हम हमेशा से वो कहानी दिखाने चाहते थे कि कैसे एक लड़की सिनेमा से मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंची. ये हमारा सोचा-समझा फैसला था कि हमें जयललिता के जीवन के इस हिस्से को परदे पर दिखाना है. इसलिए जब आप पोस्टर देखेंगे, तो उस पर लिखा हुआ है- 'सिनेमा से सीएम तक'. पॉलिटिक्स उनकी लाइफ का एक अलग चैप्टर है जो कि 20-30 साल लंबा है. उस चीज़ को अगर आप 15 मिनट में समेटने की कोशिश करेंगे, तो वो उस कहानी के साथ नाइंसाफी होगी. हम 100 परसेंट चाहते थे कि उनकी आगे की कहानी दिखाई जाए. मगर हम उसे पार्ट 2 में दिखाएंगे. देखते हैं स्टोरी क्या रूप लेती है. ज़ाहिर तौर पर हमने इस बारे में कंगना जी से भी बात की है. आप सब लोग कह रहे थे कि हमने जयललिता की सीएम बनने के आगे की जर्नी नहीं दिखाई है. अगर आप सब लोग ऐसा कह रहे हैं, इसका मतलब है काफी कहानी बाकी है, जिसे हम ज़रूर दिखा सकते हैं. हालांकि इस कहानी को कैसे आगे लेकर जाना है, इस बारे में हम सब बात करने के बाद फैसला लेंगे.'''थलैवी' में कंगना रनौत ने जयललिता का मुख्य किरदार निभाया था. उनके साथ इस फिल्म में अरविंद स्वामी, नासर, भाग्यश्री, मधू और राज अर्जुन जैसे एक्टर्स भी नज़र आए थे. इस फिल्म के तेलुगू वर्ज़न को लिखा था 'बाहुबली' फेम के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने. तमिल वर्ज़न के राइटर थे मधान कार्की और हिंदी में इस फिल्म को लिखा था रजत अरोड़ा ने. 'थलैवी' को डायरेक्ट किया था 'थलैवा' फेम ए.एल. विजय ने. कंगना रनौत फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'तेजस' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा उन्होंने 'धाकड़' नाम की एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म की है. कंगना इन दिनों लिरिसिस्ट जावेद अख्तर के साथ अपने कोर्ट केस को लेकर चर्चा में हैं.
कंगना रनौत की 'थलैवी' का पार्ट 2 आने वाला है!
कंगना रनौत की जयललिता बायोपिक के राइटर रजत अरोड़ा ने 'थलैवी' सीक्वल के बारे में क्या बताया?
Advertisement

फिल्म 'थलैवी' के एक सीन में जयललिता के किरदार में कंगना रनौत.
कंगना रनौत की फिल्म 'थलैवी' का दूसरा पार्ट बन सकता है. 'थलैवी' एक्ट्रेस और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकीं जे. जयललिता की लाइफ पर बेस्ड फिल्म थी. मगर ये फिल्म जयललिता के एक्टिंग करियर से लेकर उनके सीएम बनने तक के सफर को दिखाती है. जब जयललिता पहली बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनकर ऑफिस में पहुंचती हैं, वहां 'थलैवी' खत्म हो जाती है. इसलिए लोग लगातार इस बात की शिकायत कर रहे थे कि जयललिता की लाइफ में आगे भी बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसे इस फिल्म को कवर करना चाहिए था. अब इस मामले पर फिल्म के राइटर रजत अरोड़ा ने बात की है. बॉलीवुड लाइफ के साथ हुई बातचीत में 'थलैवी' के राइटर रजत अरोड़ा ने बताया-
Advertisement
Advertisement
Advertisement