The Lallantop

पानी में फंसे नागालैंड के मंत्री ने वीडियो पोस्ट कर क्या कहा?

Temjen Imna Along ने बताया कि किनारे पर मौजूद मिट्टी की वजह से वो पानी में फंस गए थे.

Advertisement
post-main-image
पानी में फंसे तेमजेन अमना अलोंग(फोटो: वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)

नागालैंड के पर्यटन और शिक्षा मंत्री तेमजेन इमना अलोंग (Temjen Imna Along) तालाब के किनारे फंसे हैं. हांफ रहे हैं और हंस भी रहे हैं. साथ ही संघर्ष जारी है. संघर्ष पानी से बाहर निकलने का. दो लोग मदद भी कर रहे हैं. और मंत्री कह रहे हैं, 'नहीं होगा!' 

Advertisement

फुल मैन वर्सेस वाइल्ड वाली फीलिंग.

बाहर आने के बाद वो काफी हंसे और फिर खुद के ही मजे लेते हुए कहा,

Advertisement

'आज तो मैं ही मछली बन गया था. पता ही नहीं चला कि तालाब में मछलियां थी या मैं ही मछली था पता ही नहीं चला.'

उन्होंने बताया कि किनारे पर मौजूद मिट्टी की वजह से वो पानी में फंस गए थे. 10 फरवरी की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो एक तालाब के किनारे पर फंसे हैं. और बाहर आने के लिए जद्दोहद में हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा,

'जेसीबी का टेस्ट था!

नोट: ये सब NCAP रेटिंग के लिए है. गाड़ी खरीदने से पहले NCAP रेटिंग जरूर देखें.

क्योंकि ये आपकी जान का मामला है!!'

Advertisement

ये भी पढ़ें: तेमजेन इम्ना ने कुत्ते के साथ फोटो डाल पूछा क्यूट कौन, लोगों ने गजब रिएक्शन दिए

उनके इस पोस्ट पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए.

प्रियांक पी भट्टाचार्य ने तेमजेन को सबसे सहज और मजाकिया राजनेता बताया,

अक्षित ने थैंक्यू बोला है. उन्होंने कहा कि ये मीम मटेरियल देने के लिए धन्यवाद

शुभम कुमार सिंह नाम के यूजर ने कीचड़ स्नान करने की सलाह दी

हार्मनी का कहना है कि तेमजेन की वजह से हंस-हंसकर उनके पेट में दर्द हो जाता है.

तेमजेन इमना अलोंग सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल रहते हैं. वायरल अपने जाबड़ पोस्ट्स की वजह से. कभी बच्चों की वीडियो को तो कभी खुद की. और कभी अपनो पोस्ट के जरिए नागालैंड के पर्यटन को बढ़ावा देते हैं.

वीडियो: 'इन दो कांग्रेस नेताओं की हत्या करने वाला कानून बने', कर्नाटक BJP के नेता ने की मांग

Advertisement