The Lallantop

बाढ़ में कई लोग फंसे, सुभान खान बुलडोजर लेकर घुसे और सबको बचा लाए!

हाल के सालों में बुलडोज़र जिन वजहों से चर्चा के केंद्र में आया, ये ख़बर उससे बिल्कुल अलग है.

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.

हालिया सालों के राजनीतिक परिदृश्य में ‘बुलडोज़र’ जिन वजहों से चर्चा में रहा, उसे देखते-सुनते ही ज़हन में एक ही छवि बनती है. घर ढहने की, बसेरे उजड़ने की. मगर पावर करप्ट्स  के विपरीत ‘ताक़त’ से हानि होगी या फ़ायदा, ये हमेशा चलाने वाले के हाथ में होता है. बुलडोज़र चलाने वाले के हाथ में. ख़बर है: सुभान ख़ान नाम के एक शख़्स ने बुलडोज़र से 9 लोगों की जान बचाई.

Advertisement

घटना तेलंगाना की है. राज्य में बहने वाली मुन्नेरू नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जगह-जगह बाढ़ के चलते होने वाले हादसे रिपोर्ट हो रहे हैं. खम्मम ज़िले में बने प्रकाश नगर पुल पर नौ लोग फंस गए थे. उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और सरकार से उन्हें बचाने की गुहार लगाई. राज्य सरकार ने एक हेलिकॉप्टर भेजा, मगर ख़राब मौसम के चलते वो मौक़े पर पहुंच न सका.

NDTV की एक ख़बर के मुताबिक़, कोई मदद न मिलने पर सुभान ख़ान ने फ़ैसला किया कि वो अपना बुलडोजर लेकर फंसे हुए लोगों को बचाएंगे. दूसरों ने उन्हें जोख़िम से आगाह किया और उन्हें वहां न जाने की नसीहत दी. मगर वो न माने. कहा, "मैं मरा, तो एक जान जाएगी. लेकिन अगर मैं वापस आ गया, तो नौ लोगों के साथ आऊंगा."

Advertisement

ये कह कर वो बुलडोज़र की ड्राइवर सीट पर बैठ गए. चले गए. वापस आए, तो 9 लोग उनके बुलडोज़र पर लटके हुए थे. जैसे-जैसे बुलडोज़र वापस आ रहा था, आस-पास के लोग ज़ोरदार जयकारे लगा रहे थे. 

इन जयकारों के बीच एक आवाज़ सुभान की बेटी की थी, "मेरे डैडी ने जो ठाना था, कर दिखाया."

ये भी पढ़ें - योगी सरकार में खूब चला बुलडोज़र इन गंभीर मामलों में क्यों बंद पड़ गया?

Advertisement

इस घटना के बाद बहुत सारे लोगों ने कॉल किया. उन्हीं में से एक थे, विपक्ष के शीर्ष नेता और पूर्व मंत्री केटी रामा राव. हमें कैसे पता? उन्होंने इस बात की जानकारी अपने एक्स अकाउंट से दी. BRS नेता ने कहा कि उन्होंने सुभान ख़ान को फोन पर बधाई दी है. लिखा,

"ये सिर्फ़ हिम्मत की बात नहीं है, एक सच्चा हीरो बनने के लिए आपको दिल की ज़रूरत होती है. मेरे भाई, आपने इन नौ लोगों की मदद करके इतने सारे परिवारों को जीवन भर के दर्द से बचाया है."

इस घटना के बाद सुभान को बहुत लोकप्रियता मिली है. लोगों ने उन्हें अपनी जान पर खेलकर अंजान लोगों की जान बचाने के लिए ख़ूब सराहा.

वीडियो: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Advertisement