तेलंगाना समेत 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन वोटिंग से कुछ घंटे पहले तेलंगाना में सियासी टेंशन बढ़ता दिखा. पुलिस ने बीजेपी के राज्य अध्यक्ष बंडी संजय को हिरासत में ले लिया (Telangana BJP chief Bandi Sanjay in preventive custody). बताया गया कि 2 और 3 नवंबर की दरमियाने रात वो अपने काफिले के साथ मुनुगोडु की तरफ बढ़ रहे थे. इसी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव है. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रात लगभग दो बजे पुलिस ने बंडी संजय के काफिले को रोका और उनको प्रिवेंटिव कस्टडी में लेकर अब्दुल्लापुरमेट थाना भेजा दिया.
उपचुनाव से ऐन पहले तेलंगाना में बवाल, पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष बंडी संजय को बीच रास्ते उठा लिया
बंडी संजय ने इसे 'लोकतंत्र का मजाक' बताया है. वहीं विरोधी दलों ने बीजेपी पर चुनाव रद्द कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया.


पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए इंडिया टुडे को बताया-
मुनुगोडु में उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बाहर से किसी भी आदमी को वहां जाने की परमिशन नहीं है. हमें जानकारी मिली कि बंडी संजय काफिला लेकर मुनुगोडु जा रहे हैं. इसलिए उन्हें प्रिवेंटिव अरेस्ट किया गया. रात दो बजे उन्हें प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया गया. आगे के हालात देखकर उन्हें छोड़ दिया जाएगा.
पुलिस की इस कार्रवाई का बीजेपी और उसके प्रदेश अध्यक्ष ने विरोध किया है. अपनी गिरफ्तारी को बंडी संजय ने ‘लोकतंत्र का मजाक’ बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा-
अब्दुल्लापुरमेट में हमें जबरदस्ती गिरफ्तार किया गया. ये लोकतंत्र का उपहास है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. हम चुनाव नियमों के अनुसार विरोध करने के लिए निकले थे.
इंडिया टुडे के मुताबिक मुनुगोडु सीट से बीजेपी उम्मीदवार केआरजी रेड्डी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. इसके समर्थन में ही बंडी संजय काफिले के साथ वहां पहुंच गए. उन्होंने इस बारे में रात को ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा-
मुनुगोडु निर्वाचन क्षेत्र में बाहरी लोगों की उपस्थिति के खिलाफ श्री केआरजी रेड्डी के धरने के समर्थन में बीजेपी कार्यालय से मुनुगोडु के लिए निकल गए हैं.
वहीं TRS का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया है. इसको लेकर चुनाव अधिकारियों और पुलिस से भी शिकायत की गई है. उधर सीपीआई ने आरोप लगाया कि बीजेपी का इरादा इस उपचुनाव को रद्द कराने का है, इसलिए उसके नेता और कार्यकर्ता देर रात से धरना कर रहे हैं.
बता दें मुनुगोडे विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में TRS, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस के विधायक के राजगोपाल रेड्डी ने 2018 में ये सीट जीती थी. कांग्रेस से इस्तीफा देकर वो अब इसी सीट से बीजेपी की तरफ से लड़ रहे हैं.
देखें वीडियो- तेलंगाना: पीएम मोदी की फोटो को लेकर निर्मला सीतारमन ने डीएम को फटकारा, जयराम रमेश ने क्या कहा?















.webp)


