'एकबार आप बता तो देते, हम आपको कभी कुछ कहे हैं...' बिहार विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने ‘चाचा’ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बड़े प्यार से काफी कुछ कहते नजर आए थे. वीडियो खूब वायरल हुआ था और आजकल भी इसके रील्स पर अक्सर दिख ही जाते हैं. अब तेजस्वी एक बार फिर अपने चाचा को लेकर काफी कुछ बोले हैं. लेकिन इस बार के भाषण में काफी आक्रामकता है. और कटाक्ष भी.
और इस कटाक्ष के लिए इस बार तेजस्वी ने सहारा लिया साल 2003 में आई ‘कोई मिल गया’ फिल्म के एक गाने का. 'इधर चला मैं उधर चला...' इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म रीलीज के करीब 21 साल बाद अब ये गाना फिर से जुबां पर आया है. इस बार RJD नेता तेजस्वी यादव के. जिन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और अपने ‘चाचा’ नीतीश कुमार को ये गाना डेडिकेट किया है.
'इधर चला मैं उधर चला...' नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का कटाक्ष, PM मोदी से क्या गारंटी मांग ली?
Tejashwi Yadav एक बार फिर अपने 'चाचा' Nitish Kumar को लेकर काफी कुछ बोले हैं. लेकिन इस बार के भाषण में काफी आक्रामकता है. और कटाक्ष भी.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार पहले कब-कब बदल चुके हैं पाला? कभी अंतरात्मा जागी, कभी वैचारिक मतभेद बताए
अब इसका कॉन्टेक्स्ट आप समझ ही गए होंगे. फिर भी कुछ कंफ्यूजन रह गया है तो हम आपको पूरा माजरा बता देते हैं. दरअसल 3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया. जिसमें इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता पहुंचे थे. इस दौरान तेजस्वी यादव अपने चाचा यानी नीतीश कुमार पर खूब बरसे. रैली के दौरान तेजस्वी ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा,
“हमारे चाचा नीतीश कुमार पर फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन का एक गाना सूट करता है. इधर चला मैं उधर चला, जाने कहां मैं किधर चला. अरे फिसल गया...चाचा इधर या उधर कहीं भी चलिए, जब फिसल जाएंगे तो कुछ नहीं बचेगा. जदयू 2024 में खत्म हो जाएगा. इसका कोई भविष्य नहीं है.”
तेजस्वी यादव आगे बोले,
“पीएम मोदी कह रहे थे कि मोदी की गारंटी है... मोदी जी गारंटी लेंगे की नीतीश कुमार फिर यू टर्न नहीं मारेंगे. क्या हमारे 'चाचा' की कोई गारंटी ले सकता है. नीतीश कुमार बोल रहे थे कि अब कहीं नहीं जाएंगे, अब हम यहीं रहेंगे, ये सुनकर पीएम मोदी हंसने लग गए. नीतीश कुमार को बार-बार क्यों बोलना पड़ता है कि अब हम कहीं नहीं जाएंगे.”
तेजस्वी ने आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार में हमने लाखों लोगों को नौकरियां दी. उन्होंने कहा,
“महागठबंधन सरकार में हम नौकरी देते रहे. नीतीश चाचा पलट गए, लेकिन वो जहां रहें खुश रहें. हम 10 लाख नौकरी देने का वादा हम किए थे, लाखों रोजगार हम महागठबंधन सरकार में दिए. नौकरियों का रेला दिखा, लेकिन पटना में पोस्टर नीतीश कुमार लगवा रहे कि ‘रोजगार मतलब नीतीश कुमार’.”
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने NDA पर खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इससे महागठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बताते चलें कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने RJD का साथ छोड़ते हुए NDA से दोस्ती कर नई सरकार का गठन कर लिया था. जिसके बाद से ही वो RJD और INDI गठबंधन के निशाने पर हैं.
वीडियो: 'हमारी MY-BAAP पार्टी है'...पीएम मोदी का नाम लेकर क्या बोले तेजस्वी यादव?