The Lallantop

तेज प्रताप के करीबी का आरोप, उनके सरकारी आवास पर मारपीट की गई, न्यूड वीडियो भी बनाया

सौरभ का आरोप है कि तेज प्रताप के सरकारी आवास पर उनके साथ 20 से 30 गुंडों ने बेहद घटिया तरीके से मारपीट की.

Advertisement
post-main-image
सौरभ के साथ तेज प्रताप यादव की पुरानी तस्वीर. (Aaj Tak)

‘तेज प्रताप यादव जी के लिए जितनी शिद्दत से चुनाव प्रचार करिएगा, मेहनत करिएगा, उसका नतीजा ये है कि आपका बंडी फटा मिलेगा.’ 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये आरोप लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव पर उनके ही एक कार्यकर्ता ने लगाए हैं. कार्यकर्ता भी कोई ऐरे-गैरे नहीं. तेज प्रताप के ‘हनुमान’ कहे जाने वाले सौरभ उर्फ अविनाश ने ये गंभीर आरोप लगाया है. सौरभ का दावा है कि 26 नवंबर को उन्हें तेज प्रताप के सरकारी आवास पर बुलाकर गुंडों से पिटवाया गया. उनके कपड़े फाड़ दिए गए. जिस वीडियो में वो ये दावा करते दिख रहे हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वीडियो में सौरभ कह रहे हैं कि तेज प्रताप के 26 नंबर आवास पर उन्हें 20 से 30 गुंडों ने बेहद घटिया तरीके से मारा है. वह पिटते रहे और सब मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे. सौरभ ने यह भी दावा किया कि उनकी न्यूड वीडियो भी बनाई गई.

Advertisement

सौरभ के मुताबिक, ये सब तब हुआ जब वह बिहार के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर के यहां रिसेप्शन पर गए थे. वहां उनसे उनका फोन मांगा गया. फिर वह अपने एक रिश्तेदार के साथ तेज प्रताप के आवास पर गए थे. उनसे कहा गया था कि कुछ नहीं होगा लेकिन उनके रिश्तेदार को उनसे अलग कर दिया गया और उनके साथ मारपीट की गई. सौरभ ने बताया, हमलोग केक लेकर गए थे लेकिन हमारे साथ मारपीट की गई. हमारी गाड़ी का टायर पंक्चर कर दिया गया.

सौरभ ने आरोप लगाया कि उनसे जबरन सुबोध राय और सत्येंद्र राय नाम के व्यक्तियों को गाली देने के लिए कहा गया. उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया तो उन्हें बुरी तरीके से पीटा गया. सौरभ ने कहा है कि वह इस घटना पर कानूनी कार्रवाई करने वाले हैं.  

जनशक्ति जनता दल या तेज प्रताप की ओर से अभी तक घटना पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Advertisement

वीडियो: तेज प्रताप यादव के फैन ने उनपर मारपीट, बदसलूकी और अश्लील टिप्पणियां करने का आरोप लगाया

Advertisement